छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2023छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2023

Chhattisgarh Raigarh Rojgar Mela 2021 (छत्तीसगढ़ रोजगार मेला) बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन

रायगढ़ रोजगार मेला 2021:-  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत 27 अक्टूबर 2021 को प्रात: 10.30 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संभावित रिक्तियों में युवाओं के कौशल विकास एवं क्षमता विकास के तहत चिन्हांकन, पंजीयन एवं काउंसिलिंग की कार्यवाही भी की जाएगी।

पूरी जानकारी केलिए अंत तक आर्टिकल जरुर पढ़े साथ ही आप इसका विभागीय विज्ञापन जरुर डाउनलोड करें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

CG Patwari Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी 301 पदों पर भर्ती

विभाग का नाम/संस्था का नाम  :- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेला

पदों की संख्या :- 1386 पोस्ट पर 

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में 1968 पदों बंपर वैकेंसी, 10वीं पास

इन पदों पर होगी भर्ती

इनमें मां सरस्वती एजुकेश ट्रस्ट में रिटेल सेल्स एसोसिएट, सीआरएम डोमेस्टिक नॉन-व्हाइस एंड पैकेजिंग असिस्टेंट लाईफ साइंस के लिए 100 पद रिक्त है। इसी तरह शाही एक्सपोर्ट प्रा.लि.इंडस्ट्रीयल प्लांट नं.1 सेक्टर फरीदाबाद में अपैरेल मेड यूपीएस एंड होम फर्निसिंग में 300,

शिव प्रतिष्ठान पी-2, प्लांट नं.69 शिवाजी नगर नियर शिव नंगर प्ले-ग्राउंड यवतमाल में आईटी-आईटीईएस, रिटेल में 210, क्यूस कार्प लि.पी-3, 3/3/2, अंबलीपुरा, सरजापुर मेन रोड, बेलान्दुर गेट, बेंगलुर, कर्नाटक-560103 में आईटी-आईटीज रिटेल लॉजिस्टिक में 150, आनंद बुक्स इंटरनेशनल-02,

301 पटपारगंज इंडिस्ट्रीयल एरिया, न्यू दिल्ली में अपैरेल, इलेक्ट्रीकल में 300, जिंदल एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कालेज, ओपी जिंदल नालेज पार्क, घरघोड़ा रोड पूंजीपथरा, रायगढ़ में केपीटल गुड्स, कंस्ट्रक्शन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग में 280 तथा टीम लीज सर्विस लि.6 वां फ्लोर, बीएमटीसी कॉमर्सियल काम्पलेक्स, 80 एफटी रोड, कोरामंगला, बैंगलोर रोड, कर्नाटक में इलेक्ट्रीकल, हॉस्पिटिलिटी, बैंकिंग एंड फाईनेंस में 46 पद रिक्त है।

रायगढ़ रोजगार मेला में भाग कैसे लेवें 

अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो आप  जिला कौशल विकास प्राधिकरण, रायगढ़ के सहायक संचालक ने जिले के आवेदकों को मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला तथा कौशल विकास एवं क्षमता विकास से संबंधित काउंसिलिंग में भाग लेने हेतु कहा है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते है।

  • दिनांक- 27.10.2021
  • रोजगार मेला का आयोजन समय – प्रातः 10 :30 बजे से
  • स्थान- कार्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ (छ.ग.) जिला कौशल विकास प्राधिकरण, रायगढ़ (छत्तीसगढ़ )

बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर

महत्वपूर्ण लिंक :- पूरी पीडीऍफ़ निचे

ok clik

विभागीय विज्ञापन पीडीऍफ़ 

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे खोजें ?

Back to top button
close