Chhattisgarh Open School Exams 2022 Time Table 10th,12th Download || छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल पेपर कब व कैसे होगा

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का पेपर कब होगा?

Chhattisgarh Open School Exams 2022 Time Table 10th,12th Download:- दोस्तों आपको बता दे की Chhattisgarh Open School has released Chhattisgarh Open School Exams 2022 timetable स्कूल विभाग द्वारा जारी कर दिया गया ,आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं ,साथ ही आपको हम बताने वाले हैं की कैसे होगा आपका  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के मुख्य परीक्षा 2022  पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल अंत तक पढ़े !

सीजी ओपन स्कूल परीक्षा ऑफलाइन होगी

जैसे की दोस्तों आप सब को पता है की पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस के चलते होम बेस्ड एग्जाम लिया गया था,जिसमे आपको घर से लिख कर अपनी उत्तर पुस्तिका स्कूलों / केंद्रों में जमा करना होता था ,परन्तु इस साल कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अंतिम पड़ाव पर है और संक्रमण भी लगभग समाप्त होने के कगार पर है जिस  कारण से इस बार ऑफलाइन ही परीक्षा स्कूलों / परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित की जाएगी। इसके बारें में टाइम टेबल में बता दिया गया है ,आगर कुछ भी बदलाव होता है टाइम टेबल या परीक्षा के तरीके में तो हम आपको अपडेट कर देंगे ,हमारें व्हाट्सप पर जुड़ना न भूले !

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का पेपर कब होगा?

Chhattisgarh Open School Exams 2022 ( Chhattishgarh Board Of Open School Raipur (छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ ओपन विद्यालय रायपुर ) कक्षा 12 वीं की परीक्षा 01 अप्रैल से शुरू होगी और 02 मई तक चलेगी वही कक्षा 10 वीं की परीक्षा 04 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी। इसके विस्तित टाइम टेबल के लिए निचे क्लीक करें और पीडीऍफ़ डाउनलोड करें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • परीक्षा का समय – 8:30 से 11:45 बजे तक।
  • परीक्षार्थी का स्थान ग्रहण – समय प्रातः 8;30 बजे तक।
  • उत्तर पुस्तिका वितरण – 8:35 बजे तक।
  • अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र वितरण – 8;40 बजे तक।
  • उत्तर लेखन कार्य – 8:45 बजे से 11:45 बजे तक।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें \

  • Visit the official site of CGSOS on sos.cg.nic.in.
  • या आप निचे महत्वपूर्ण लिंक पर क्लीक करें पीडीऍफ़ मिल जायेगा
  • होम पेज पर उपलब्ध छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2022 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • A new PDF file will open where candidates can check the dates.
  • Download the file and keep a hard copy of the same for further need.

महत्वपूर्ण लिंक :

कक्षा 10 वीं , 12 वीं परीक्षा समय सारिणी यहाँ देखें। 

Chhattisgarh Open School Exam 2022: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (CGSOS) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएगी.ऐसे में जो छात्र छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- sos.cg.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. उम्मीदवार चाहे तो डाउनलोड करके और प्रिंट लेकर भी रख सकते हैं.

Back to top button
close