HDFC का Q4FY23 रिजल्ट:कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा, 44 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड भी देगी; शेयर का नया 52 वीक हाई

HDFC's Q4FY23 Result: Company's profit increased by 20%,

दोस्तों आज हम आपके लाए हैं शेयर बाजार स्टॉक मार्केट संबंधित लेटेस्ट अपडेट लेकर आज का हमारा टॉपिक है हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के चौथी तिमाही के नतीजों के संबंधित अगर आप भी स्टॉक मार्केट से संबंधित खबरों में रुचि रखते हैं या आर्टिकल ऑन तक पढ़ते रहे क्योंकि आज हम आपको बताएंगे एचडीएफसी फाइनेंस कंपनी के वित्तीय वर्ष 2022-23 देश के नतीजों के बारे में l

कंपनी ने 44 रुपए/शेयर डिविडेंड देने का भी फैसला

कंपनी ने 44 रुपए/शेयर डिविडेंड देने का भी फैसला लिया है HDFC’s Q4FY23 Result: Company’s profit increased by 20% इसकी रिकॉर्ड डेट 16 मई तय की गई है। 1 जून को डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा। अच्छे नतीजों के कारण HDFC के शेयर ने आज 2,867 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया। ये 74.25 रुपए या 2.12% बढ़कर 2,862 पर बंद हुआ। HDFC आज 2,785 रुपए पर ओपन हुआ था। दिनभर के कारोबार ने HDFC ने 2,779.95 रुपए का लो भी बनाया। कल ये 2787 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 3,700 करोड़ रुपए से करीब 20% बढ़कर 4,425 करोड़ रुपए हो गया।

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका वैकेंसी ,19 मई तक आवेदन आमंत्रित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है HDFC

HDFC हिंदुस्तान में हाउसिंग फाइनेंस की लीडिंग कंपनी है. 17 अक्टूबर 1977 को HDFC को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में इनकॉर्पोरेट किया गया था. इसे इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया ने प्रमोट किया था.

कंपनी को 3 दिसंबर को कारोबार प्रारम्भ करने का सर्टिफिकेट मिला था. इसके फाउंडर HT पारेख हैं. पिछले चार दशकों में, HDFC ने अपने बिजनेस को बैंकिंग, लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट, रियल एस्टेट वेंचर फंडिंग और एजुकेशन लोन में डायवर्सिफाई किया है.

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 352 पदों पर नियुक्ति साथ ही 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती करने का आदेश

नोट :- अगर आपको शेयर बाजार से संबंधित कोई और लेटेस्ट अपडेट पाना है तो आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे हैं साथ में हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें l

Back to top button
close