छत्तीसगढ़ न्याय योजना धान के बोनस का पैसा चेक करें ऑनलाइन | cg dhan ka bonus 2022 :– छत्तीसगढ़ के किसानों का इंतजार हुआ पूरा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त का किया गया आज भुगतान l जैसे की आप सब को पता है की छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन प्रति क्विंटल धान के हिसाब 2500 रुपए दिया जाता है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी के भुगतान के बाद अंतर की राशि की राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना स्कीम से किसानों को देती है. इसकी चौथी किस्त 31 मार्च 2022 को जारी किया गया है !
छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा चौथी किस्त जारी
आप सभी को पता होगा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ₹2500 में धान की खरीदी का वादा किया गया था, जिसमें कुछ पैसा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दिया जाता है, इसी कड़ी में 2021 धान खरीदी का बोनस राशि न्याय योजना के तहत चौथी किस्त के रूप में 31 मार्च 2022 को किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया है l
तीसगढ़ राजीव गांधी किसान या योजना की चौथी किस्त का भुगतान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है आपको बता रहे दोस्तों आज छत्तीसगढ़ के किसानों के बैंक खाते में टोटल 1125 करोड रुपए अंतरित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का बोनस राशि के अलावा पशुपालकों महिला समूह और गोठान समितियों साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को भी राशि भुगतान किया गया है ऑनलाइन l
- पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान
- 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिले 10.91 करोड़ रूपए की बीमा राशि
छत्तीसगढ़ धान के बोनस का पैसा कैसे चेक करें?
छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2021 का आज अंतिम बोनस राशि चौथे किस तक रूप में सरकार द्वारा सीधे किसान भाइयों के बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया है इसे चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में आए मैसेज को देख सकते हैं, जो कि बैंक द्वारा आया होगा या आप एटीएम जाकर भी एटीएम के द्वारा चेक कर सकते हैं बोनस राशि को इसके अतिरिक्त आप अपने बैंक जाकर भी पासबुक में एंट्री करवा कर चेक कर सकते हैं कि धान का बोनस कितना आया आपके खाते में l
आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसी प्रकार की नई नई जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फॉलो कर सकते हैं जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा l
धान का पैसा कैसे चेक करें,धान के पैसे कैसे चेक करें,बोनस के पैसे कैसे चेक करें,छत्तीसगढ़ धान का पैसा कैसे चेक करे,छत्तीसगढ़ में धान का पेमेंट कैसे चेक करे,धान का बोनस कितना मिलेगा कैसे पता करते हैं,धान पंजीयन की जानकारी कैसे चेक करे,धान का बोनस,धान का बोनस कब से मिलेगा,धान के बोनस कैसे मिलेगा,छत्तीसगढ़ धान का पैसा चेक करे,cg में धान खरीदी का पैसा चेक करे आपने मोबाइल से,धान का बोनस कितना रुपया है,छत्तीसगढ़ धान का बोनस ₹300,छग राशनकार्ड में चावल आबंटन कैसे चेक करे