छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला 46000 पद भर्ती के लिए बिलासपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही & दुर्ग ज़िला में इस तारिक को…देखिए डिटेल्स

रोजगार मेला में 46000 पद भर्ती के लिए, जो आवेदक पंजीयन कराएं है, ऐसे आवेदक कल 20 दिसम्बर को बिलासपुर में भर्ती शिविर में शामिल हो कर, प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाएं। CG Rojgar Mela Mega Placement Camp VACANCY 2022

छत्तीसगढ़ बिलासपुर,गौरेला पेंड्रा मरवाही & दुर्ग ज़िला में 46616 पदों की भर्ती के लिए  :- दोस्तों अगर आप भी आवेदन किए हैं, छत्तीसगढ़ रोजगार मेला ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 ) में भाग लेने हेतु तो आपके लिए, आज हम लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ वृहद रोजगार मेला 46000 पद पर भर्ती संबंधित लेटेस्ट अपडेट, आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के किन-किन जिलों में और कब -कब आयोजित की जाएगी 46,000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप और आप किस प्रकार से ले सकते हैं इन प्लेसमेंट कैंप में भाग?

प्लेसमेंट कैंप छत्तीसगढ़ में 46 हजार 616 पदों के लिए कब होगा

छत्तीसगढ़ में विशाल रोजगार मेला का आयोजन रायपुर बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में 20 दिसंबर एवं 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 132 निजी निवेशकों द्वारा 46600 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी आप भी ले सकते हैं भाग और पा सकते हैं ठीक से प्राइवेट जॉब l आपको नीचे बताया जाए जगह पर पहुंचना होगा अपने सुविधानुसार 20 दिसंबर को और इंटरव्यू में शामिल होना होगा आवश्यक दस्तावेजों की सूची आपको नीचे दी गई है एक बार जरूर चेक कर ले l

इस विशाल रोजगार मेला में भाग लेने हेतु आपको अपने सुविधानुसार नजदीकी पते पर पहुंचना होगा जहां पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है और भाग लेना होगा इस विशाल रोजगार मेला में l

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रोजगार हेतु शिविर 21 दिसंबर को

रायपुर में आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए युवाओं से आवेदन-सहमति के लिए 21 दिसंबर को विशेष शिविर लग रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पंचायतों एवं जनपद पंचायत मुख्यालयों में 21 दिसंबर को शिविर आयोजित कर जिले के युवक-युवतियों से निर्धारित प्रपत्र में सहमति पत्र लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

इच्छुक युवक-युवती 21 दिसंबर को आयोजित शिविर में उपस्थिति होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना का नाम, पिता-पति का नाम, जन्म तिथि, आयु, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, पता, रोजगार कार्यालय का पंजीयन क्रमांक व दिनांक, जाति प्रवर्ग, वैवाहिक स्थिति, क्या छत्तीसगढ़ के बाहर रोजगार करना चाहते है हाँ-नहीं, मोबाईल नम्बर आदि जानकारी देना होगा।

नोट :-
इसके संबंधित कोई और जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप अपने जिले के रोजगार कार्यालय संपर्क कर सकते हैं या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ कर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं l

दुर्ग ज़िला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 दिसंबर को

निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों में उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिये प्रदेश स्तरीय वृहद रोजगार मेला Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 in Durg का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर को समय प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई एवं लाईवलीहुड कोलेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में 70 निजी नियोजक संस्थानों में उपलब्ध 42050 पदों को भरने के लिये वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई में – एप्पारेल, बैंकिग एंड फाइनेंशियल आईटी-आईटीस, बीपीओ-टी, मल्टी सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एइ में भर्तियां की जावेगी। लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में रिटेल, सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटालिटी इत्यादि सेक्टर के पदों के लिये भर्तियां की जावेगी।

आयोजन तिथि :- 21 दिसंबर दिन-बुधवार, समय प्रातः -10ः30 बजे

CG Rojgar Mela Mega Placement Camp VACANCY 2022

इन पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं से ऊपर कोई भी है तथा वेतन 8,000 से 45,000 रहेगा। इस मेला में वे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक / युवती सम्मिलित होंगे जिन्होंने प्रस्तावित मेला रायपुर हेतु ऑनलाईन पंजीयन कराया है।

आवश्यक दस्तावेज़ों का नाम :-

ये सभी आवेदक दिनांक 20.12.2022 को प्रातः 10:00 से दोपहर 2.00 बजे तक किसी भी मेला स्थल पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों ( 8 वीं,10वीं 12वीं और कॉलेज पास ( जो आपके पास हो वो सब )
  • आधार कार्ड,
  • पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस और ( यदि हो तो )
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक
  • छ.ग. निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )

छत्तीसगढ़ में 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला

बिलासपुर रोज़गार मेला का आयोजन 

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ०ग० रायपुर के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव, छ०ग० शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के आदेशानुसार दिनांक 20.12.2022 को मॉडल आईटीआई कोनी, लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी, बिलासपुर में मेगा रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन, बिलासपुर के सहयोग से होना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन तीनों स्थलों के लिये कुल 132 निजी नियोजकों द्वारा 46,616 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी, जिसमें लगभग 8,500 आवेदकों के सम्मिलित होने की संभावना है। मॉडल आईटीआई, कोनी में 39 लाईवलीहुड कॉलेज, निपनिया, बिल्हा में 43 तथा गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोनी में 50 निजी नियोजक उपस्थित होकर क्रमश: 12,842, 16.463 एवं 17027 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।

  • आयोजन तिथि :- २० दिसम्बर २०२२

नोट :- रोजगार मेला में केवल वे आवेदक सम्मिलित हो सकते है जो गूगल फार्म के माध्यम से पूर्व में आवेदन प्रेषित किया गया है। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट अथवा गुगल लिंक bit-ly@Jobfair&application पर प्राप्त कर सकते है।

Bhilai Steel Plant Bharti 2023 : भिलाई स्टील प्लांट में सरकारी नौकरी का मौका, 248 पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी… जल्द करें आवेदन

Back to top button
close