छत्तीसगढ़ आर्मी रैली भर्ती 2021 रायपुर:- भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है,छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं के लिए दुर्ग जिले में आयोजित भारतीय थल सेना की भर्ती रैली ( इंडियन आर्मी भर्ती 2021 छत्तीसगढ़ ) में जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा पास कर लिया है, उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई रविवार को को कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में निर्धारित की गई है. इसके लिए भारतीय थल सेना विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है ! Chhattisgarh Indian Army Bharti 2021
महत्वपूर्ण तिथि & पता :-
विभाग का नाम | भारतीय सेना |
---|---|
भर्ती/परीक्षा नाम :- | Indian Army Rally Jobs |
नौकरी स्थान :- | आल इंडिया |
छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती 2021 लिखित परीक्षा:- | 25 जुलाई 2021 |
लिखित पेपर कहाँ होगा :- | कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर |
निःशुल्क वाहन की व्यवस्था
उप संंचालक रोजगार ने बताया कि थल सेना भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से 24 जुलाई दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक परीक्षा स्थल तक पहुंचने की निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से आवेदकों को परीक्षा स्थल तक ले जाने के लिए अंतिम बस रात 11 बजे प्रस्थान करेगी.
आवेदक की विश्राम की व्यवस्था…
इसलिए आवेदक निर्धारित समय के भीतर अपनी उपस्थिति रोजगार कार्यालय रायपुर में प्रवेश पत्र के साथ देना सुनिश्चित करें. आवेदक यदि स्वयं की व्यवस्था से परीक्षा स्थल तक पहुंचते हैं, तो उनके अल्पसमय के विश्राम की व्यवस्था शासकीय और प्राथमिक माध्यमिक शाला कुहेरा में की गई है.
नोट :- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2021 छत्तीसगढ़ (Cg Indian Amry Recruitment) की भर्ती हेतु रैली 20 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 के बीच हो गई है ,जो इसमें पास हुए हैं उनके लिए आगे का चयन प्रकिया यानि लिखित पेपर का आयोजन 25 जुलाई रविवार को को कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में किया जा रहा है !
आर्मी रैली भर्ती राजनांदगांव 2021,छत्तीसगढ़ में आर्मी रैली,थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ आर्मी रैली नोटिस जारी,थल सेना भर्ती रैली रायपुर,सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ 2021,27 जिला की रैली भर्ती 3 मार्च 2021 से शुरू | army rally bharti 2021,27 जिला की रैली भर्ती 3 मार्च 2021 से शुरू,थल सेना भर्ती छत्तीसगढ़,दुर्ग में इंडियन आर्मी में भर्ती,aro raipur army rally bharti 2021,chhattisgarh army rally 2021,aro bhopal army rally bharti 2021