छत्तीसगढ़ धान उपार्जन वर्ष 2014-15 / 2015-16 में अपने गाँव में कौन कितना धान बेचा है कैसे पता करें
Chhattisgarh How to find out who has sold how much paddy in your village?
छत्तीसगढ़ धान खरीदी जानकारी कैसे चेक करें :- दोस्तों अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आप 2014-15 अथवा 2015-16 में कितना धन बेचे थे, अपने नाम से तो आप आसानी से एक क्लिक में अपना नाम या अपने गांव के किसी भी सदस्य का नाम चेक कर सकते हैं, कि उन्होंने 2015 और 2016 में कितना ध्यान बेचा है और उनका बोनस कितना होगा ? एक क्लिक में आप आसानी से ! Chhattisgarh How to find out who has sold how much paddy in your village? छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस
मोदी की गारंटी के तहत ₹300 प्रति क्विंटल बोनस राशि
छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी के तहत ₹300 प्रति क्विंटल की हिसाब से बोनस राशि बिगत 25 दिसम्बर 2023 को दिया गया है, आपको कितना बोनस मिला है अथवा आपके किसी भी परिवार के सदस्य को कितना बोनस मिला है, उनकी जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और आसानी से अपने धन उपार्जन की गणना कर सकते हैं।Chhattisgarh government transfers outstanding paddy
सीजी धान उपार्जन वर्ष 2014-15 / 2015-16 में कितना धान बेचा है कैसे पता करें
- सबसे पहले आप नीचे देंगे लिंक पर क्लिक करें और
- अपना वर्ष चुने 2024 या 2015
- फिर जिला चुनिए
- इसके पश्चात आप समिति का चयन करें
- जहां आप धान बेचे हैं, उसके पश्चात किसका नाम देखिए
- फिर आप धान की मात्रा क्विंटल में 300 का गुणा करके
- बोनस राशि की गणना आसानी से कर सकते हैं।
https://cgpaddyonline.co.in/markfedhq21/RptBonusDataForPublic.aspx
? इस लिंक से किस किसान ने धान उपार्जन वर्ष 2014-15 / 2015-16 में कितना धान बेचा है, आसानी से पता कर सकते हैं।
- लिंक पर क्लिक करके वर्ष चुनिए, जिला चुनिए, समिति चयन करिये, किसान का नाम देखिए।
- अब उस वर्ष बेचे गए धान की मात्रा क्विंटल में X 300 = करने पर बोनस की राशि की गणना कर सकते हैं।
नोट :- दोस्तों ऑनलाइन देखने में अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं, हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे।