छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना गोधन न्याय (Godhan Nyay Yojana)के बारे में जानते हैं आप ?

छत्तीसगढ़ देश की पहली सरकार है,गोपालकों से गोबर खरीदेगी, हरेली के दिन गाेधन न्याय योजना की शुरुआत होगी

गौपालन को लाभप्रद बनाने छत्तीसगढ़ में शुरू होगी गोधन न्याय योजना

जी हा मित्रो देश में पहला राज्य बनने जा रहा है अपना  छत्तीसगढ़ सरकार जो अब गोपालकों से गोबर खरीदेगी। इसका इस्तेमाल एक ओर जहां सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं को रोकने में होगा, वहीं गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। इसे बाद सरकर इसे  वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। गोबर खरीदी की शुरुआत गाेधन न्याय योजना के तहत सरकार 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से करेगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जो गोबर की खरीद करेगा।

गोबर खरीदेगी Bhupesh Government

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, प्रदेश जैविक खेती की ओर आगे बढ़ेगा
  • सड़कों पर आवारा पशुओं को रोकने और वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा
  • शुरुआत गाेधन न्याय योजना के तहत सरकार 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से

सीएम बघेल ने कहा, “गोधन न्याय योजना के माध्यम से गांव में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मैं किसानों, पशुपालकों एवं बुद्धिजीवियों से राज्य में गोबर खरीदी के दर निर्धारण के संबंध में सुझाव देने का आग्रह करता हूं.”

सरकार गोमूत्र खरीदने पर भी विचार कर सकती है.

आने वाले समय में सरकर गोमूत्र खरीदने का भी विचार कर रही ,देखा जाये तो इसे किसान भाइयो को डरेक्ट लाभ हो सकता हैं , साथी ही प्रदेश में आवारा घूम रहे पशुओ की भी अब देख भाल होगी अच्व्छे से आने वाला समय सभी के लिए अच्छा रहेगा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 गोबर का दाम:- मित्रो गोंबर का दम अवि तक तय नही नही किया गया है ,पर जल्दी ही गोबर का दम तय गाएगी मंत्रिमंडल , यहाँ योजना के किसान भाइयो के लिए बहुत फैयेदे मंद हो सकता हैं …मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं। जहां ये काम तत्काल शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई गई है।

The 'Godhan Nyaya Yojana' will start on Hareli day | 'गोधन ...

पूरी जानकारी के लिये निचे विडियो देखें 

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला भी बोला। सीएम ने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति होती थी। अब हमारी इस योजना से यह राजनीति भी खत्म हो जाएगी। Chhattisgarh government will buy cow dung

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020: अभी आवेदन करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया गरीब कल्याण रोजगार अभियान

Back to top button
close