सीजी जॉब्स अलर्ट : छत्तीसगढ़ रोजगार मेला का आयोजन 232 पदों पर होगी भर्ती | प्लेसमेंट कैम्प

Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 :- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए गरियाबंद जिले में 232 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती है जो प्लेसमेंट कैंप ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 ) का आयोजन 11 अप्रैल को सुबह 11:00 से 3:00 के बीच आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जो कि निशुल्क प्लेसमेंट कैंप होगा अगर आप आवेदन करने की इच्छुक हैं तो यह खबर पूरा अंत तक पढ़ते रहे l

विभाग का नाम :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद
पदों का नाम :- सेल्स एक्सक्यूटिव
उपचारिका/उपचारक पद
ट्रेनी-हॉस्पिटलिटी,
ब्यूटी,
इलेक्ट्रीषियन, वेल्डर
पदों की संख्या :-232 post
आयोजन तिथि :-11 अप्रैल 2022
CG प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें स्वमं उपस्थित हो कर

सीजी व्यापम एंट्रेंस एग्जाम 2022 लास्ट डेट: PET, PPHT, MCA, PPT, PAT, BEd सहित 8 परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान…

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा :-

अगर आप 12वीं पास या आठवीं पास है दोस्तों तो आपके लिए प्लेसमेंट कैंप गरियाबंद छत्तीसगढ़ में निम्न पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेला ( Chhattisgarh Rojgar Mela Jobs 2022 Salary ) का आयोजन रखा गया है साथ ही बता दे ,दोस्तों की इच्छुक आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए l

पदों का नाम :-

निजी प्रतिष्ठान शिवनाथ हुण्डई गरियाबंद, हेल्थ केयर रायपुरा चौक रायपुर एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कुरूद जिला धमतरी, द्वारा अधिसूचित सेल्स एक्सक्यूटिव, उपचारिका/उपचारक, ट्रेनी हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर के कुल 232 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Placement Camp में सेल्स एक्सक्यूटिव पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, उपचारिका/उपचारक पद हेतु (महिला/पुरूष-7वीं पास/फेल) और ट्रेनी-हॉस्पिटलिटी, ब्यूटी, इलेक्ट्रीषियन, वेल्डर पद हेतु 8वीं पास निर्धारित है।

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप गरियाबंद रोजगार मेला में भाग कैसे लेवें

अगर आप छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप ( Chhattisgarh Placement Camp )  गरियाबंद रोजगार मेला 232 पदों के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आप दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी के साथ कार्यालय परिसर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गरियाबंद में सुबह 11:00 बजे उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप का लाभ ले सकते हैं !

नोट :- प्लेसमेंट कैंप के संबंधित और विस्तृत जानकारी के लिए आप रोजगार कार्यालय गरियाबंद के दूरभाष नंबर इतना में संपर्क कर सकते हैं और डिटेल जानकारी ले सकते हैं छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप गरियाबंद जिले के संबंधित l

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

Back to top button
close