Chhattisgarh Electricity Department Vacancy 2023 : छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली वैकेंसी,164 पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Electricity Department Vacancy 2023

CG Bijli Vibhag Vacancy 2023 :- छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए सीजी बिजली विभाग में वैकेंसी अप्रेंटिस के 164 पदों पर निकाली गई है जिसके लिए अगर आप उचित शिक्षण योग्यता रखते हैं जो कि इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है तो आप नीचे बताए गए तरीके से इसके लिए आवेदन जमा कर सकते हैं l

Before applying for the posts of 164 Apprentices by the Electricity Company in Korba district of Chhattisgarh, candidates must study all the related information such as educational qualification, age limit, selection process and apply only after that. Those candidates who are interested in CSPDCL Apprentice Vacancy 2023 apply online through the official website CSPDCL Jobs from 3 January 2023

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड कोरबा (छत्तीसगढ)
पदों का नाम :-Graduate Apprentice समेत विभिन्न पद
पदों की संख्या :-164 पद
आवेदन प्रकिया :-ऑफ़लाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cspc.co.in

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें 

आवेदन करने की अंतिम तिथि कंपनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक) जमा कर सकते है । 10. आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक । The Candidates intending to be Applicants for Engineering Graduate Apprenticeship (67 Vacancies) Non-Engineering (30 Vacancies) and Technician (Diploma) Apprenticeship (67 Vacancies) May apply within 60 Days from the CSPDCL Recruitment 2023.

आवेदन फ़ॉर्म & विभागीय विज्ञापन लिंक 

कार्यालय मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677

Chief Engineer (Training), Power Generation Training Institute (Training), Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited, Corba (East), District Corba-495 677 (Chhattisgarh)

चयन प्रक्रिया :-

०२ पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा ।

03. सामान्य संकाय (Bsc, BBA, BCA) के उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन NATS मे न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन आवेदन बिना NATS रजिस्ट्रेशन न के कर सकते हैं । मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को NATS रजिस्ट्रेशन हेतु सूचित किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

04 उम्मीदवारों का ( Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी,प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड मे अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे !

05. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहे हैं वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता :

Selected candidates will have to submit a declaration at the time of appearing for the training that they have not received training under the Apprenticeship Act 1961 (Amended in 1973, 1986 & 2014) anywhere in the past. The format of the declaration form is available in the Contract Registration Form.

If the period between the date of declaration of educational qualification test result and the date of commencement of training is less than one year or between one year and three years, then the candidates will have to submit a self-affidavit that they have Not working at any other place (Proforma attached) Candidates who have been there for more than three years will not be eligible for the training.

0. अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme ( NATS) www.mhrgnats.gov.in मे अपना Registration करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा ।

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा:

(1) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ।

(i) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र ।

(i) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।

(iv) अर्हकारी परीक्षा स्नातक / डिप्लोमा अंक सूची की छायाप्रति ।

(v) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति सलग्न करना अनिवार्य है।

(vi) छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।

(vii) आधार कार्ड की छाया प्रति ।

(vii) National Apprenticeship Training Scheme (NATS) T Registration Number.

Chhattisgarh Electricity Department New Recruitment 2023, Chhattisgarh Electricity Department New Vacancy 2023, Chhattisgarh Electricity Department New Posts Big Recruitment 2023, Chhattisgarh Electricity Department New Recruitment 2022, Chhattisgarh Electricity Department New Recruitment 2022, Electricity Department Recruitment 2023, Chhattisgarh Mineral Department Big New recruitment 2023 on posts,Chhattisgarh agriculture department new recruitment 2023 on big posts,electricity department recruitment 2023 apply online,electricity department recruitment 2023,electricity department recruitment 2022,electricity department recruitment 2023,cg new vacancy 2023

Back to top button
close