CG Collector office Vacancy 2022 : कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में जिला परियोजना समन्वयक, क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) की नौकरी

CG Collector office Vacancy 2022 :- कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 2538 / 256 / आ.वि. / व.अ./ 2022 /जगदलपुर, दिनांक 31.05. 2022 द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवसी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों की प्रभावी एवं सूचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर ( Collector Office Chhattisgarh Bharti 2022 ) पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किये जाने हेतु विज्ञापन प्रसारित की गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 21.11.2022 तक आवेदन आमंत्रित की जाती है। पूर्व में प्राप्त आवेदनो में से पात्र पाये गये आवेदकों को पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अतंर्गत सीमित होंगे।

विभाग का नाम :-जिला कार्यालय आदिवासी विभाग शाखा बस्तर (छत्तीसगढ)
पद का नाम :-जिला परियोजना समन्वयक, क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)
भर्ती की श्रेणी :संविदा / अंशकालीन
अंतिम तिथि :-21 नवम्बर 2022
नौकरी का स्थानबस्तर (छत्तीसगढ)
ऑफिशियल वेबसाइट :https://bastar.gov.in

Collector Office Chhattisgarh Bharti 2022 : छत्तीसगढ़ कलेक्टर ऑफिस सीधी भर्ती

(i) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक स्वयं सत्यापित कर दिनांक 21.11.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे।

(ii) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा।

(iii) साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जोयगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष / ईमेल पर अवगत कराया जायेगा

(iv) साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर / अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रति किया जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(v) साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदस्थापना की जायेगी। सफल प्रशक्षार्थियों द्वारा 15 दिवस में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा ज्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा।

(vi) पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी समिति में निकली वैकेंसी

पैसा कितना मिलेगा,प्रति माह

वेतनमान
जिला परियोजना समन्वयक :18,000/-
क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)15,000/

आयु सीमा (Age limit)

●  आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

●  आवेदक की अधिकतम आयु : 40 वर्ष

●  अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।

महत्वपूर्ण लिंक :- आवेदन फ़ॉर्म लिंक 

विभागीय विज्ञापन – यहां क्लिक करें

 

  • इस वैकेंसी की विस्तृत जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://bastar.gov.in पर दी गई है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2022 निर्धारित है।
  • इस तिथि से पहले आवेदन पत्र कार्यालयीन समय ( सायं 5ः00 बजे ) तक कार्यालय के पते पर मिल जाना चाहिए।

इंडियन आर्मी एडमिट कार्ड डॉउनलोड लिंक ।CG Agniveer Rally Program Durg 2022 admit card

Back to top button
close