मेडिकल फील्ड में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किए हैं तो आज हम आपके लाए हैं बहुत बड़ी खबर लेकर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर जिसे सीजी व्यापम के नाम से जाना जाता है के द्वारा छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश पत्र जारी ( chhattisgarh bsc nursing entrance exam admit card released ) कर दिया गया है l
अगर आप छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किए हैं तो आज हम आपके लाए हैं इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण अपडेट लेकर प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा आवेदन फॉर्म मंगाया गया था एंट्रेंस एग्जाम के लिए जिसके रैंक के आधार पर आपका कॉलेज में एडमिशन होता है l
जिसक परीक्षा आगामी 19 जून 2022 को आयोजित की जाने वाली है जिसका प्रवेश पत्र व्यापम द्वारा जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आवश्यक दिशा निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ लेl
महत्त्वपूर्ण एडमिट कार्ड लिंक :-
https://cgvyapam.cgstate.gov.in/slc
प्री. बी.ए. बी.एड. / प्री. बी.एस.सी. बी.एड. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी करने के सम्बंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को दो पालियों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जावेगा। प्रथम पाली में प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बी.एस. सी.बी.एड. (Pre. B.A. B.Ed./ Pre. B.Sc., B.Ed. 22) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN22) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक आयोजित की जावेगी।
बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 12.06.2022 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके । यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।
पांच रूपए के इस नोट को यहाँ बेच कर सकते हो अच्छी भली कमाई ,जानिए क्या है तरीका
यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जावें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें । परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में
अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे ।