Indian Army Agniveer Recruitment :इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 22 मार्च

Indian Army Agniveer Recruitment 2024, Apply Online, Check Eligibility Criteria

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024:-  इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए, आज हम लेकर आए हैं, एक बेहतरीन खबर सेना में अग्निवीर रैली भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक आमंत्रित कराया गया है, आईए जानते हैं डिटेल के साथ अग्निवीर इंडियन आर्मी वैकेंसी 2024 के बारे में।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू

आपको बता दें इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड के ARO के भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें आवेदक आठवीं, दसवीं या 12वीं पास है, वह आवेदन कर सकते हैं,

इन पदों पर होगी भर्ती

सेना में अग्निवीर के जनरल ड्यूटी, टेक्निकल स्टाफ, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल, ट्रेडमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाने वाली है, वहीं महिलाओं की सेवा पुलिस हवलदार ,सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट एवं पशु विभाग में नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होगी.

Name of Recruiter Indian Army Agniveer
Scheme Name Army Agniveer
Total Vacancies 25,000 Posts (Approx.)
Salary/Pay Scale ₹30,000/- Per Month
Mode of Application Online
Job Location Across India
Official Website joinindianarmy.nic.in
Application Period 13th February 2024 – 22nd March 2024

क्या है योग्यता
1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पद के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ड्राइवर के लिए भी प्रिफरेंस दिया जाएगा.।

2. टेक्निकल के पदों के लिए केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित और अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

शैक्षणिक योग्यता संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं, जिसकी जानकारी, हम नीचे आपको दिए हैं।

अग्निवीर भर्ती के लिए हाइट कितनी चाहिए

आयु सीमा :

आपको बता दें अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 1 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के मध्य होनी चाहिए, यानी जिनकी आयु 17 से 21 वर्ष के बीच है और कद- काटी पद के अनुसार उचित है, तब वह आवेदन कर सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • (a) AADHAR CARD/ MATRICULATION CERTIFICATE
  • (b) SCANNED COPY OF SIGNATURE (SIZE BETWEEN 5 KB TO 10 KB)
  • (c) SOFT COPY OF LATEST PHOTO (SIZE BETWEEN 5 KB TO 20 KB)
  • (d) AADHAR LINKED MOBILE FOR RECEIVING OTP
  • (e) ACTIVE EMAIL ID
  • (f) MARK SHEET OF QUALIFYING COURSE
  • (g) ADDRESS DETAILS

चयन प्रकिया आग्निवीर

अग्नि वीर भर्ती रैली के लिए आपको ऑनलाइन कॉमन टेस्ट देना होगा इसके बाद फिजिकल टेस्ट और अंत में मेडिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको ट्रेनिंग में भेजा जाएगा, आपको बता दें यह भर्ती 4 साल की जाएगी, इसके 25 फ़ीसदी अग्निवीरों को स्थाई जॉब दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन कैसे करें

अगर आपको इंडियन आर्मी में जाना है तो, इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से पूर्व जरूर कर लें, उसके संबंधित हर एक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रकिया को पूरा करें।

  • भर्ती के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • सभी राज्यों और ARO के जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
  • यहीं से आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  • 250 रुपए आवेदन शुल्क है. 22 अप्रैल 2024 से परीक्षा प्रारंभ होगी.
  • ईमेल पर या मोबाइल पर प्रवेश पत्र प्राप्त होंगे!

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश

  • सर्वप्रथम ध्यायनपूर्वक, पंजीकरण करने के लिए दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और उसके बाद आगे की प्रक्रिया करें।
  • जेसीओ/ओआर/अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी पात्रता की जांच करें और उसके बाद पंजीकरण करें। पात्रता मानदंड जानने के लिए यहां क्लिक करें। Eligibility Criteria (Click Here).
  • अगर आप नए उपयोगकर्ता है तो पंजीकरण टैब पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पंजीकरण तालिका विंडो खुल जाएगी और उस आवेदन पत्र में दिए गए सभी स्थाकनों को भर देना होगा।
  • अपनी सभी व्य क्तिगत जानकारी ठीक उसी प्रकार दें, जिस प्रकार मैट्रिक प्रमाण पत्र में दी हों। (जैसे- अपना नाम, जन्मेतिथि, पिता का नाम और शैक्षिक योग्यीता)
  • अभ्य र्थी सुनिश्चित हों कि पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान दिया जाने वाला फोन नम्बार और ई-मेल, पूर्णत: निजी और चालू होनी चाहिए। दूसरों की ई-मेलआईडी या फोन नम्बऔर देना सख्त वर्जित है।
  • सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियों को सही तरीके से भर दिया गया है और उसके बाद, सेव टैब पर क्लिक करें।
  • हमारी वेबसाइट पर एक बार आपका पंजीकरण हो जाने के बाद, आपकी ई-मेलआई और मोबाइल नम्बेर पर एक वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • इसके बाद, सफल पंजीकरण करने के लिए उस ओटीपी को दर्ज कर दें और तत्पईश्चामत ही अभ्यइर्थी की प्रोफाइल, हमारी प्रणाली द्वारा बनाई जाएगी।
  • विभिन्नन प्रविष्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हेतू सभी अभ्यरर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है।
  • PHIR पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आपकी ई-मेल आईडी ही आपका उपयोगकर्ता नाम/यूजरनेम होगा, लेकिन अभ्यणर्थियों को अपना पासवर्ड स्वमयं ही रखना चाहिए (जो कि दस अंकों से अधिक नहीं होना चाहिए)। सभी अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखें।
  • अगर हमारी वेबसाइट पर आपका एकाउंट पहले से ही है तो आप, अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं
  • इसके बाद, आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा और आप, स्क्रीपन पर अपने डैशबोर्ड को देख सकते हैं।
  • पंजीकरण/लॉगिन पेज के लिए ”जारी रखें” पर क्लिक करें।
Back to top button
close