ब्रेकिंग न्यूज़:- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर परीक्षा का पैटर्न बदला अब इन अंकों के आधार पर रिजल्ट होगा तैयार…..पढ़िए पूरी खबर

Chhattisgarh Board Result 2021 kaise hoga

दोस्तों अगर आप दसवीं और बारहवीं पढ़ रहे हैं तो आपके लिए हम लाए हैं बहुत बड़ी खबर लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित जैसे कि आपको पता है कि आप का बोर्ड पेपर का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और शायद आप सभी को अच्छे से पता होगा आप का पेपर कब से स्टार्ट है

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड कैसे होगा ?

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं पढ़ रहे विद्यार्थियों को थोड़ी सी राहत देते हुए चार एडमिन की जगह अब 3 असाइनमेंट को अनिवार्य कहा है यानी विद्यार्थियों अगर आप 4  या अधिक असाइनमेंट जमा किए हैं तो उस में से सबसे ज्यादा नंबर वालों को चयन किया जाएगा आपका

CGBSE Chhattisgarh Board 10th and 12th kaise hoga

मुख्य बातें :- 

  • प्रत्येक विषय के 4 असाइनमेंट की बाध्यता को शिथिल करते हुए 3 असाइनमेंट (50 प्रतिशत)
  • 70 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा तथा सैद्धांतिक अंकों के 30 प्रतिशत अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर
  • आपका रिजल्ट अब 30+70= 100

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये भी कहा ही कि सभी विषय के परीक्षार्थी के सबसे ज्यादा अंक वाले 3 असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर 30 प्रतिशत अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन हेतु मान्य किया जायेगा।

प्रिय विद्यार्थियों आपका दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिखित मुख्य परीक्षा में सैद्धातिक अंकों के 70 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा तथा सैद्धांतिक अंकों के 30 प्रतिशत अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर स्कोर तैयार किये जायेंगे।

Chhattisgarh Board EXAM 2021

इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा जिसमें स्पष्ट बताया गया है कि आपका कैसे होगा 10वीं 12वीं बोर्ड पेपर का रिजल्ट तैयार माशिम ने साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा व असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उत्तीर्ण की पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेगा ? एक बेटी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियम को शिथिल करते हुए 6 में से तीन असाइनमेंट जमा कराने पर बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा देने की पात्रता होगी। दसवीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों को 6 विषयों के 3 – 3 आसाइमेंट जमा करना अनिवार्य होगा नहीं तो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। जारी आदेश अनुसार छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व में मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सम्मिलित होने की पात्रता हेतु कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के प्रत्येक विषय के 06 असाइनमेंट में से कम से कम 04 असाइनमेंट (70%) प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा जमा किया जाना अनिवार्य किया गया था। किंतु वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर छात्रहित में प्रत्येक विषय के 04 असाइनमेंट की बाध्यता को शिथिल करते हुये 03 असाइनमेंट (50% ) की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। अतः स्पष्ट है कि जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय के कम से कम 03 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे, वे मुख्य परीक्षा 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होगें। अतः प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा प्रत्येक विषय के 06 में से कम से कम 03 असाइनमेंट जमा किया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक विषय के विद्यार्थी के सर्वाधिक अंक वाले 03 असाइनमेंट के प्राप्तांको के आधार पर 30% अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन हेतु मान्य किया जावेंगा। मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंको के 70% अंक लिखित परीक्षा (बाह्य परीक्षा) तथा सैद्धांतिक अंको के 30% अंक असाइनमेंट परीक्षा (आंतरिक परीक्षा) के आधार पर मान्य किये जायेगें। छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंको को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उत्तीर्ण की पात्रता होगी।

CBSE ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड ने जारी किया सभी विषयों के सैंपल प्रश्नपत्र, यंहा से करें डाउनलोड

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे खोजें ?

Back to top button
close