छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद होंगे या नहीं ?:- कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में डर का माहौल है. बीते दिनों जब हालात नियंत्रण में लग रहे थे तो स्कूल खोल दिए गए थे लेकिन अब ओमिक्रोन के डर से फिर से स्कूल बंद होने की आशंका पैदा हो गई है. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम का इसे लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
फिलहाल नहीं बंद होंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे. कैबिनेट बैठक से पहले प्रेम साय टेकाम ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि पहले ही बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो गया है. अभी ओमिक्रोन का इतना असर नहीं है. कोविड भी अपने यहां कम है तो ऐसी स्थिति में स्कूलों का संचालन आवश्यक है.
Jio का ताबड़तोड़ प्लान ! JIO ने लॉन्च किये पांच नये प्लान, फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
स्कूलों का संचालन कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से
मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि डेढ़ साल से स्कूल बंद पड़े थे और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी लेकिन बच्चे जब तक स्कूल में आकर पढ़ाई नहीं करेंगे, उनकी पढ़ाई पूरी नहीं होगी. इसलिए हमने तय किया है कि स्कूलों का संचालन कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी क्षमता से किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में भी खूब केस आए थे. अब ओमिक्रोन को लेकर भी राज्य में खासी सतर्कता बरती जा रही है. अभी तक छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन कई पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. यही वजह है कि इसे लेकर खासी सतर्कता बरती जा रही है.
नोट :- दोस्तों आप कोरोना वायरस की गाइडलाइन को पालन करते हुए स्कूल जाएं और अच्छे से पढ़ाई करें आपका स्कूल फिलहाल बंद नहीं होगा शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है और आप आप वहां पर ध्यान ना दें आप अपने स्वास्थ्य और पढ़ाई पर फोकस करें
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन