राजीव गांधी किसान न्याय योजना पहली क़िस्त :- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जो चुनाव में घोषणा की गई थी ,उसे पूरा करते हुए 2021 के पहली क़िस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ( राजीव गांधी योजना लिस्ट ) की पुण्यतिथि के दिन भुगतान करने जा रही है. आपके पैसा आपके बैंक खाते में आज जमा हो जायेगा Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana Application !
चालू वित्तीय वर्ष के बजट में सरकार ने इस योजना के लिए 5,703 करोड़ का प्रविधान किया है। आप को बता दे की इस योजना के तहत 2019 से खरीफ की धान, मक्का और गन्ना जैसी फसलों पर किसानों को को किसान न्याय योजना के नाम से बोनस राशि सरकार देती आ रही है !
ये किस्त वर्ष 2020-21 में धान बेचने किसानों को मिलेगी
- सरकार इस योजना के लिए बजट 5 हजार 703 करोड़ रुपए स्वीकृत
- छत्तीसगढ़ सरकार आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त
- ये किस्त वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले साढ़े 21 लाख किसानों को मिलेगी।
- किसानों को 5837.40 करोड रुपए की राशि 4 किस्तों में प्रदान की जाएगी
- किसानों को 15 सौ करोड़ रुपए की पहली किस्त किसान न्याय योजना के माध्यम से
- गोबर बेचने वालों को 7 करोड़ 17 लाख की राशि का भुगतान
योजना का नाम | राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ |
---|---|
उद्देश्य | किसानो को धान की अंतर की राशि प्रदान करना |
किस राज्य ने योजना शुरू की है | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 21 मई 2020 को आरंभ किया गया है ! |
किस-किस फसल में योजना का लाभ मिलता है | धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुलथी, राम तिल, कोदो, कुटकी, रागी और गन्ना है। |
ऑफिसियल वेबसाइट | राजीव गांधी योजना लिस्ट |
छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू,ऐसे मंगाएं ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए CG
धान का बोनस कब मिलेगा 2021
- योजना का नाम :- राजीव गांधी किसान न्याय योजना
- 2021 का पहली क़िस्त कब मिलेगा :- 21 मई 2021 को
- पहली क़िस्त कितनी मिलेगी :- क्लिक करें लिंक पर
प्रति क्विंटल 612 से 665 रुपये मिलेगा
आप को बता दे की इस साल भी धान की प्रोत्साहन राशि के रूप में किसानों को प्रति क्विंटल 612 से 665 रुपये मिलेगा। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वादा किया था। इसके बारें में और अधिक जानकरी हम बहुत जल्द अपडेट कर देंगे ,अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारें वेबसाइट के होम पेज पर क्लीक करें या निचे क्लिक कर सकते हैं !
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर कल 21 मई को छत्तीसगढ़ सरकार करेगी "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" का शुभारंभ pic.twitter.com/ta5iQwqhsI
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 20, 2020