छत्तीसगढ़ स्कूल टाईमिंग में बदलाव ,, कड़ाके की पड़ रही ठंड , देखें आदेश एवं नई स्कूल टाइमिंग

Changes in Chhattisgarh school timings, see orders and new school timings

प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर कवर्धा एवं सरगुजा जिला में। इन जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठण्ड के कारण सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने सरगुजा जिला के अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों के लिए नए समय निर्धारित किए है। सरगुजा जिला में शीतलहर की  स्थिति निर्मित हो गई है। Changes in Chhattisgarh school timings, see orders and new school timings.

जिला कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी आदेशानुसार ऐसे स्कूल जो दो पाली में संचालित होती है , उनमे पहले पाली के अंतर्गत संचालित स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से 12;30 तक लगेगी वहीँ शनिवार को 12:45 से 4 :15 तक कक्षा लगेगी।

SSC GD Constable Bharti 2022-23 Apply Online Now, Notification, Online Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

दूसरे पाली में संचालित होने स्कूल सोमवार से शुक्रवार 12:45 से 4 :15 तक एवं शनिवार को प्रातः 9 12:30 तक लगेगी।

एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9:45 से 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 9 बजे से 12:30 तक लगेगी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

SSC GD Constable Bharti 2022-23 Apply Online Now, Notification, Online Form

Back to top button
close