सीजी व्यापम न्यू वेकेंसी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग भर्ती 2022 आवेदन कैसे करें

CG Vyapam New Vacancy Chhattisgarh State Minor Forest Produce Department Recruitment 2022

Recruitment – Chhattisgarh State Minor Forest Produce Cooperative Federation:- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित (Chhattisgarh State Minor Forest Produce Cooperative Federation) ने विभाग में रिक्‍त Assistant Grade Jobs के लिए सरकारी नौकरी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं ,तो आर्टिकल अंत तक पढ़े !

छत्तीसगढ़ शासन के पत्र क्रमांक एफ 12-2/2006/10-1/ वन दिनांक 03.11.2020 तथा पत्र क्रमांक एफ 12-2/2006/10-1/वन दिनांक 27.05.2021 के द्वारा प्राप्त अनुमति अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास)सहकारी संघ मर्यादित अंतर्गत सहायक ग्रेड-03, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं आंतरिक अंकेक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) संघ मर्यादित में लागू “कर्मचारी भर्ती, वर्गीकरण तथा सेवा शर्ते नियम वर्ष 1994 में उल्लेखित शर्तो एवं प्रक्रिया

Central Railway Recruitment 2022 सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2,422 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित
पदों का नाम :-आंतरिक अंकेक्षक
डाटा एंट्री ऑपरेटर
सहायक ग्रेड-3
पदों की संख्या :-025 पोस्ट
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटyapam.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 29.12.2021 से 18.01.2022 (मंगलवार) रात्रि 11:59 बजे तक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाईट http://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु कार्यक्रम निम्नानुसार है :

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29-दिसम्बर 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18-जनवरी 2022

आयु सीमा :-

Chhattisgarh State Minor Forest Produce (Trading & Development) Co-operative Federation Limited (छत्तीसगढ़ स्टेट माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस (ट्रेडिंग & डेवलपमेंट) को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड) में  आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है ,आयु सीमा में छुट के बारें में पूरी जानकारी के लिए निचे पीडीऍफ़ देखें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन शुल्‍क

  • सामान्‍य वर्ग के लिए 350,
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए:-  250 एवं
  • अजा/अजजा वर्ग के लिए :- 200 निर्धारित किया गया है।

वेतनमान:-

cgmfpfed recruitment 2022- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ में वेतनमान  वेतनमान 19500-91300 निर्धारित किया गया है आप एक बार विभाग द्वारा जारी किया किया हुआ अधिसूचना देखें !

Central Railway Recruitment 2022 सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2,422 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले आप सीजी व्यापम के वेबसाइट yapam.cgstate.gov.in जा सकते हैं !
  • जिसका आपको डारेक्ट लिंक आपको निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करना होगा !
  • अब आपके सामने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म पर क्लीक करें
  • अब आप अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
  • और अपना सारा बायो डाटा फिल करें !
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करें
  • इस प्रकार आपका फॉर्म जमा हो जायेगा ,जिसका अप्रिंत आप करा लेवें !

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन || आवेदन फॉर्म लिंक 

यह नियुक्तियाँ माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक रिट पिटीशन क्रमांक (सी) 591/2012 592/2012, 593/2012, 594/2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश/निर्णय के अध्यधीन होगी विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, ऑनलाईन आवेदन परीक्षा तिथि, परीक्षा केन्द्र एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा www.vyapam.cgstate.gov.in पर देखा जा सकता है।

Back to top button
close