CG Vyapam Mandi Inspector Bharti 2021:- मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (MSI21)-2021 मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड, रायपुर के प्रस्ताव पर मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 (MSI21) दिनांक 28 नवंबर 2021 (रविवार) को पूर्वान्ह 10:00 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित की गई।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 31.12.2021 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं ।
प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो दावा / आपत्ति ऐसे करें
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ई-मेल आई.डी. [email protected] के द्वारा दिनांक 05.01.2022 सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा / आपत्ति को ई-मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम E-mail, के Subject में MSI21 अंकित करना अनिवार्य है। बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा / आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जावेगा ।
महत्वपूर्ण लिंक .
CG Mandi Nirikshak Answer Key 2021
दोस्तों ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आप मॉडल आंसर डाउनलोड कर सकते हैं सभी सेठों का इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों तक जरूर शेयर CG Vyapam Mandi Inspector Model Paper 2021.