सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं प्रवेश परीक्षा | CG Sainik School Admission Form 2022-23
सैनिक स्कूल का फॉर्म कब निकलेगा 2022? कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं
CG Sainik School Admission Form 2022 :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहीद देश भर के सभी 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा छठवीं एवं 09वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया जा चुका है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन विगत 21 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो कि आगामी 30 नवंबर 22 तक चलेगा l
दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चे या किसी रिश्तेदार का एडमिशन सैनिक स्कूल( Sainik School Admission 2023 )में करना चाहते हैं, तो आपको बता दें इसके लिए सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक चलेगा उक्त तिथि के अंदर आप आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने संबंधित और अधिक जानकारी के लिए हमारा या आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे l
हम आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ सहित देश भर के सभी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik School Admission 2023 Form (Out) Apply Now Online ) 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसे कि सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की अंतिम तिथि, सिलेबस चयन प्रक्रिया सहित ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक l
सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु पात्रता –
कक्षा 6 वीं हेतु – Sainik School Admission 2023 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु छात्र अथवा छात्रा की निर्धारित आयु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष तक होने चाहिए। वह कक्षा 5 में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण हो।
कक्षा 9 वीं हेतु – कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु छात्र , छात्रा की न्यूनतम आयु 13 वर्ष एवं अधिकतम आयु 15 वर्ष तक होने चाहिए। वह कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण हो।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21 अक्टूबर 2022 से
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 नवम्बर 2022 तक
- परीक्षा तिथि – 08 जनवरी 2023
- परीक्षा केंद्र – 180 शहरों में
NTA will be conducting the All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE)-2023 for admission to Class VI and Class IX in 33 Sainik Schools across the country, for the academic year 2023-24. Sainik Schools are English medium residential schools affiliated to CBSE. They prepare cadets
आवेदन शुल्क –
- सामान्य वर्ग – 650 रु.
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 650 रु.
- अनु. जाति – 500 रु.
-
अनु. जनजाति – 500 रु.
कक्षा 06वीं एवं 09वीं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कैसे करें
दोस्तों अगर आप भी किसी बच्चे के लिए कक्षा छठवीं या कक्षा नवी हेतु सैनिक स्कूल में प्रवेश कराना चाहते हैं तो, आपको इसके लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक, हम आपको नीचे दे रहे हैं इसे क्लिक करके आप बड़ी आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं l
दोस्तों अगर ऑनलाइन करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से या नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा सेंटर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
नोट :- आप सभी से निवेदन है कि आप ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर करें उसके पश्चात ही आप ऑनलाइन आवेदन करें l
महत्वपूर्ण लिंक :-
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
सैनिक स्कूल प्रवेश विवरणिका यहाँ डाउनलोड करें।
अगर आप नए हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक आपको नीचे मिल जाएगा क्लिक करें और वह हमारे व्हाट्सएप ग्रुप फैमिली का मेंबर बने l
Ministry of Defence (MoD) has approved 18 New Sainik Schools, which operate in partnership with NGOs/private schools/State Governments. These approved New Sainik Schools function under the aegisof Sainik Schools Society. Admission to the Sainik School stream of Class VI of the New Sainik Schools, for
the academic year 2023-24 is also through AISSEE 2023.