Trending

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare | सीजी रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare?

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन 2022 नवीनीकरण [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे:- छत्तीसगढ़ के कई सरकारी विभागों और सेंट्रल गवर्मेंट में नौकरी के लिए या व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए CG Rojgar Panjiyan Online रोजगार पंजीयन को अनिवार्य किया गया है इसलिए छत्तीसगढ़ के निवासी आवेदक ध्यान दें की व्यापम का कोई भी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास रोजगार पंजीयन है या नहीं यदि नही है तो आप अपने जिले के रोजगार पंजीयन के वेबसाइट में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं..CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare

www cg rojgar panjiyan online registration

हम इसके ऑनलाइन वेबसाइट का लिंक आपको देने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसनि से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं आगर आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से हो cg rojgar panjiyan mahasamund rojgar panjiyan cg baloda bazar rojgar panjiyan bilaspur cg rojgar panjiyan cg bemetara हम सभी जिलो के बारें में आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल में साथ ही www cg rojgar panjiyan online registration इसके बारें में भी बताने वाले हैं अगर आपको   rojgar panjiyan cg janjgir champa के बारें में भी जनकारी चाहिए तो हम आपको देने वाले हैं

छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय। CG Rojgar Panjiyan Online 

  • Cg rojgar panjiyan
  • रोजगार पंजीयन नवीनीकरण
  • रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
  • रोजगार कार्ड कैसे बनाएं
  • रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण CG

CG Rojgar Panjiyan (Registration) कैसे करे

दोस्तों आज हम आपको CG रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक और आवेदन करने का पूरा प्रोसेस आपको निचे स्टेप बाय स्टेप बता दिया गया है …पूरा ध्यान से CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare? आर्टिकल जरुर पढ़ लेवें साथ में एक विडियो भी दिया गया है उसे भी देख लेवें …आप अपने फ़ोन से भी यह काम कर सकते हैं आशानी से

STEP 1  ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको होमपेज कर न्यू जॉब सीकर ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको अपना State, District and Exchange को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आप को दिया गया कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में भरकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

STEP 2 :- ऑफिसियल वेबसाइट पर आप देखेंगे की राइट में आवेदकों के लिए एक कालम है जिसमें विकल्प है आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें” आपको इस विकल्प में क्लिक करना है

 STEP 3 :-  इस आवेदन फॉर्म में समान्यतः आवेदक का नाम, जिले का नाम [जिसे ड्रॉपडाउन बॉक्स में से खोजे], शहर का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रैस भरना होता हैं ।

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare? रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण CG

STEP 4 :- उसके बाद अपने अकाउंट के लिए एक यूनिक आईडी बनानी होती हैं और एक पासवर्ड डालना होता हैं । इसके बाद केप्चा डाले और फॉर्म को सबमिट कर दे ।

STEP 5 :- फॉर्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी यानि फोटो कॉपी प्रिंट अपने पास रखले क्यूंकि अगर आप रोजगार कार्यालय में जाते हैं तो इसकी कॉपी आपके काम आएगी ।

STEP 6 :- पंजीकरण के बाद, आप एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए जाएंगे

सीजी छात्रावास भर्ती 2021: रायगढ़ छात्रावास एवं आश्रमों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए एएनएम-नर्स पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cg rojgar panjiyan pdf download

नोट :-    अब आपको आगे इस रजिस्ट्रेशन नंबर या फॉर्म  का फोटो कॉपी प्रिंट PDF download को लेकर अपने जिले के रोजगार कार्यलय में सत्यापन करना होगा ( पंजीकरण तिथि से 15 दिनों के भीतर )

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

आवेदन पत्र online भरें 

CG Rojgar Panjiyan Renewal Kaise Kare – Online के माध्यम से

इसे आप दो तरीका से कर सकते हैं जिसके बारें में आपको हम निचे बता रहे हैं एक बार जरुर देखें पूरा

Offline Method:-

  • Offline matlab ki apko rojgar office me jakar vaha par apko ek form bharna padega jo renewal form hoga.

Online Method:-

इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीका से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं बड़े ही आसानी से इसके लिए आपको इनके वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको ऊपर जस्ट दिया गया है !

  1. आपको website http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/ पर जाना होगा ,
  2. फिर अपना सारा  डाटा डालना होगा

cg rojgar panjiyan ke liye document

  • मार्कशीट ( 8वीं , 10वीं एवम 12 वीं और आगे का भी यानि आप जितना पढ़िए किये उन सब का )
  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लाभ

  • आपका नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत हो जाएगा,
  • आपको रोज़गार कार्यालय से एक पंजीकरण क्रमांक मिलेगा,
  • जब भी किसी सरकारी या निजी संगठनों द्वारा आपकी योग्यता के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा की जाती है, वे आपकी उम्मीदवारी के बारे में उस नियोक्ता को सूचित करते हैं।
  • यह सरकार से जुड़ा हुआ विभाग हैं इसलिये धोखाधड़ी का डर नहीं रहेगा क्यूंकि आजकल जॉब में कई तरह की परेशानियाँ सामने आती हैं ।
  • ऑनलाइन सुविधा होने के कारण घर बैठे ही सारी जानकारी निकाली जा सकती हैं ।

छत्तीसगढ़ में अब लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर,जितना का रिचार्ज करोवोगे उतनी ही बिजली चलेगा

cg rojgar panjiyan gov. in cg rojgar panjiyan helpline

पता
रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय
इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल
नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत

cg rojgar panjiyan contact number

फोन
+91-771-2331342, 2221039
फैक्स
0771-2221039
ईमेल
employmentcg@gmail.com
employmentcg@rediffmail.com
सहायता केंद्र
+91-771-2221039,+91-771-2331342
किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए हमें मेल करने के लिए
rojgar.help@gmail.com

chhattisgarh rojgar panjiyan kaise kare

आशा करता हूं दोस्तों आप आपको या आर्टिकल हेल्प करेगी ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए यह दोस्तों आजकल हर छोटी-मोटी नौकरी में आपसे रोजगार पंजीयन नंबर मांग ली जाता है इसके लिए आपको रोजगार पंजीयन कराना जरूरी रहता है हम इस छोटे से आर्टिकल में आपको यह सभी बातें बताएं हैं कृपया इसे आगे भी शेयर करें दोस्तों के साथ मिलते हैं Next आर्टिकल में

rojgar panjiyan kaise kare,chhattisgarh rojgar panjiyan kaise kare,cg rojgar panjiyan kaise kare,mp rojgar panjiyan kaise kare,cg rojgar panjiyan renewal kaise kare,cg rojgar panjiyan,cg rojgar panjiyan ka password kaise pata kare,rojgar panjiyan,mp rojgar panjiyan login kaise kare,cg rojgar panjiyan online,cg rojgar panjiyan online,cg rojgar panjiyan renewal kaise kare,cg rojgar panjiyan navinikaran kaise kare,cg rojgar panjiyan

Back to top button
close