छत्तीसगढ़ सामान्‍य प्रशासन विभाग भर्ती 2022 शीघ्रलेखक (अंग्रेजी), शीघ्रलेखक (हिन्दी) एवं स्टेनो टाइपिस्ट पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (SGST)- 2021

Cg Vyapam GAD Bharti 2021 | छग सामान्‍य प्रशासन विभाग भर्ती 2021

General Administration Department – GAD CG:- छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in आमंत्रित किये जाते हैं Cg Vyapam GAD Bharti 2021 | छग सामान्‍य प्रशासन विभाग भर्ती 2021 ।

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर 844 पदों के लिए सीजी रोजगार मेला 9 तारीख को

परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है :-

पद का नाम :- स्टेनो टायपिस्ट, शीघ्रलेखक (हिन्दी), शीघ्रलेखक (अंग्रेजी)

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय
पद का नाम :-स्टेनो टायपिस्ट, शीघ्रलेखक (हिन्दी), शीघ्रलेखक (अंग्रेजी)
पदों की संख्या :-30 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
वेबसाइट का नाम vyapam.cgstate.gov.in

ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि12.11.2021 (शुक्रवार)
ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
05.12.2021 (रविवार) रात्रि 11.59 बजे तक
त्रुटि सुधार :-06 से 08 दिसंबर, 2021
परीक्षा का समय तिथि एवं समय26 दिसम्बर, 2021 (रविवार)
समय(1) स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी), स्टेनो ग्राफर (हिन्दी / अंग्रेजी) अपरान्ह 1.30 बजे से 4.15 बजे तक

(कॉमन पेपर)

(11) स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी), स्टेनो ग्राफर (हिन्दी) (111) स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी) (कॉमन पेपर)

माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ बिलासपुर में रिट पिटिशन क्रमांक (सी) 591/2012 592/2012 593/2012 एवं 594 / 2012 में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेंगी एवं माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय के अनुसार अथवा संबंधित कार्यालय की आवश्यकता अनुसार विज्ञापित रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक / तकनीकी अहंवाए :

01 स्टेनो टायपिस्ट

  •  किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा
  • पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  •  हिन्दी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाणपत्र तथा डाटा एन्ट्री का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

02 शॉलेखक (हिन्दी)

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा

पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण (2) किसी मान्यता प्राप्त महार / संस्था / शीधलेखन मुदलेखन परिषद् से हिन्दीशीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की

गति (गति के संबंध में कोशल परीक्षा की जाएगी) (3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाणपत्र तथा डाटा एन्ट्री का 10,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

नोट:-(1) उपरोक्त क्रमांक 1 से 3 का डिप्लोमा / प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने के दिनांक को धारित हो

(2) उपरोक्त क्रमांक 2 एवं 3 की दक्षता की जांच प्रायोगिक दक्षता की कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यर्थियों की दक्षता / फौशल परीक्षा के समय ही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायकों के पदों पर निकली भर्ती 2022

(3) शीधलेखक (अंग्रेजी

(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण

अथवा

पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण (2) किसी मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था / गीलेखन मुद्रलेखन परिषद् से अंग्रेजी

शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा सीधलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(गति के संबंध में कौशल परीक्षा जी जाएगी।

(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय विप्लोमा / प्रमाणपत्र तथा डाटा एन्ट्री का 10,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा की जाएगी।

 आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2021 को 10 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के मूल / स्थानीय निवासियों को कैलेण्डर वर्ष 2021 में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (मीलेयर को छोड़कर महिलाओं, निःशक्तजन शासकीय कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों शासन के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

नियुक्ति के लिए शर्तें :

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी हो
  • चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति छ.ग. शासन वित्त निर्देश 21/ 2000 दि.29.07.2020 के
  • निर्देशानुसार 03 वर्ष की की परीक्षा अवधि पर की जाएगी।
  • 2013 के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित
  • अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं प्रारूप (एक) के

वेतनमान कितना मिलता है :-

  • प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत
  • द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 50 प्रतिशत
  • तृतीय वर्ष – उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत,

महत्वपूर्ण लिंक :-

  1. News Paper Advertisement – SGST21
  2.  Vibhagiya Niyam-SGST21
  3.  Vyapam Pariksha Nirdesh- SGST21
  4.  Syllabus- SGST21
  5.  Important  Instructions- SGST21
  6.  Instructions to fill the Form- SGST21
  7.  Sample Application– SGST21
  8.  Bank  Instructions- SGST21
  1.  Online Application Form- SGST21
  2.  Track Application Status- SGST21
  3.  Check Transaction Status- SGST21

शीघ्रलेखक (अंग्रेजी), शीघ्रलेखक (हिन्दी) एवं स्टेनो टाइपिस्ट पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा(SGST)- 2021

(5) चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करते समय मूल / स्थानीय निवासी जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता / तकनीकी अर्हता संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

(6) ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों की भलीभांति जाय कर लेवे एक बार आवेदन कर दिये जाने के बाद परीक्षा के पूर्व या परीक्षा परिणाम के बाद त्रुटि सुधार लिए किया गया कोई भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

(7) चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेश

प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही सेवा में लिया जायेगा।

(8) चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस व्हेरीफिकेशन के पश्चात सेवा में लिया जायेगा।

(9) समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जायेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जावेगी। यदि आयु भी समान हो तो लिखित परीक्षा में सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान में अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी।

(10) यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है. अतएव नियुक्ति की निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर किसी की जा सकेगी।

(11)हेतुकीम निर्णय लेने का अधिकार सामान्य प्रशासन विभागका

Back to top button
close