CG College Exam News 2023CG PPT 2020 Application Form

CG PPT 2021 online Application Form छत्तीसगढ़ पॉलिटेक्निक एडमिशन 2021

CG PPT online Form 2021

CG PPT 2021 online Application Form Exam date :- छतीसगढ़ पॉलिटेक्निक Colleges में  एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए CG Vyapam – CG Government द्वारा CG PPT (Chhattisgarh Pre-Polytechnic Test) is a state-level entrance exam के लिए आवेदन  29 जुलाई 2021 से शुरू हो गया है ! CG PPT 2021 Application Form, Eligibility, Syllabus ,सीजी पॉलिटेक्निक एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें के बारें में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल जरुर पढ़ें पूरा !

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है ?

पॉलिटेक्निक का मतलब ही होता है इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering). इस कोर्स के अंतर्गत कई ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है. पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) 3 वर्षीय कोर्स है ,जिसके लिए आप 10 वीं पास या 12 वीं पास होना चाहिए इस कोर्स की सहयाता से आप Mechanical इंजीनियर हो या फिर Civil इंजीनियर या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते हैं मित्रो इस कोर्स के अंदर और बहुत सारी इंजीनियरिंग कोर्स होती है आपके करियर के लिए बेहतरीन कोर्स हैं जिमसे जॉब्स की 100% गारंटी है !

शैक्षिक योग्यता:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।

महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन शुरु होने की तारीख:-29 जुलाई 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख:15 अगस्त 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख:- 07 सितम्बर 2021
सीजी PPT 2021 प्रवेश परीक्षा डेट :-15 सितम्बर 2021

CG PPT 2021 Application Fee

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों :- Rs. 200
  • अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को :- Rs. 150
  • SC/ST/PwD:- Rs. 100

सीजी पॉलिटेक्निक एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 

छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक Chhattisgarh Pre-Polytechnic Test के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का स्टेप by स्टेप प्रोसेस हम आपको निचे बताने वाले हैं ,जिसके बाद आप सीजी पीपीटी 2021 आवेदन पत्र खुद मोबाइल या लैपटॉप से भर सकते हैं !

सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाये


जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा या आप खुद गूगल कर सकते हैं


अब आप CG PPT 2021 Application Form पर क्लीक करें !


नया विंडो खुलने के बाद आप अपन नाम ,पता ,ईमेल id,मोबाइल व आधारकार्ड नंबर दिए गये स्थान पर भरें


अब अपना फोटो और हस्ताक्षर का स्कैन क्या हुआ फोटो अपलोड करें !


इस प्रकार सभी जानकारी पूर्ण भर के अंत में ऑनलाइन फीस पेमेंट करें


अब आप इसका प्रिंट आउट कर के अपने पास रखें


महत्वपूर्ण तिथि :-

CG PPT 2021 Application Form || विभगीयपी pdf

CG PPT 2020 Admit Card

इंजीनियरिंग प्री पालीटेक्निक (PPT)- 2021 प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आपको सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर 15 सितम्बर 2021 को  मिलेगा Chhattisgarh Professional Examination Board will issue admit cards through online mode. !

CG PPT 2020 Exam Pattern

SubjectsNumber of Questions
Physics50
Maths50
Chemistry50
Total150

CG PPT 2020 Result कैसे चेक करें

पीपीटी परिणाम 2021 जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। पर बहुत जल्द एग्जाम के बाद सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in जारी कर दिया जायेगा ! इसके बारें में बहुत जल्द हम इसी वेबसाइट व व्हाट्सप ग्रुप में अपडेट कर देंगे !

cg pet exam date 2021,cg ppht exam date 2021,cgppht exam 2021,cg ppht application form 2021,cgvyapm 2021,cgvyapm entrance exam news 2021,cgpet exam 2021,cg pet application form 2021,cgvyapm exam news 2021,cgpet exam postponed news 2021,cg ppht exam postponed news 2021,cg pharmacy college admission 2021,cg vyapam 2021,cg engineering college admission 2021,cg vyapam entrance exam 2021,cg ppt 2021,cg ppt exam 2021,cg vyapam b.ed entrance exam 2021

Back to top button
close