CG Open School Application Form 2022 | छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा फॉर्म कैसे जमा करें

CG Open School Application Form last date 2022 PDF Download

cg open school 12th admission form last date :- दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2022 PDF Download कैसे डाउनलोड करना है और कब तक फॉर्म भरना और कैसे ये सब के बारें में पुरे डिटेल्स के साथ बताने वाले हैं ! हम आपको बता दे की CGSOS 10th 12th Application Form 2022 लास्ट Dates बढ़ा दी गई है और आप 31 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन सीजी ओपन स्कूल का फॉर्म भर सकते हैं !

अगर आप किसी कारण से सीजी ओपन स्कूल फॉर्म दसवीं बारवीं का फॉर्म नही डाल पाए हैं तो आप अपना फॉर्म 31 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं ! इसके लिए विलंब शुल्क 500 रुपये देना होगा CG Open School Application Form last date 2022 PDF Download

बोर्ड का नाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल
परीक्षा का नाम सीजी ओपन 10वीं -12वीं मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31 जनवरी 2022 तक
आवेदन कैसे करें ऑफलाइन
वेबसाइट का नाम sos.cg.nic.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी तक निर्धारित थी। जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ओपन स्कूल ने एक बार फिर मौका दिया है,आप अपना फॉर्म 31 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं ! । अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा फॉर्म कैसे डालें / जमा करें

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2022 छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केंद्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

cg open school admission form 2022,cg open school exam form 2022,cg open school exam 2022,cg open school admission form last date 2022,cg open school supply form 2022,cg open exam 2022,cg open school exam form last date 2022,cg open school exam form 2022 last date,chhattisgarh open school pariksha 2022,cg open school pariksha 2022,cg open school admission form,cg open school exam news,cg open school

Back to top button
close