CG New jobs update:- स्वामी आत्मानंद रायपुर स्कूल नई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

CG New jobs update:- How to apply for Swami Atmanand Raipur School New Recruitment

स्वागत करते हैं दोस्तों आपकी अपने ब्लॉक पर आज हम आपके लाए हैं छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल रायपुर भर्ती नई टीचर एवं नॉन टीचर जॉब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो आप सही जगह हैं आज हम आपके लाए हैं बेहतरीन नौकरी जिसे पाकर आपका लाइफ हो सकता है चेंज। CG New jobs update:How to apply for Swami Atmanand Raipur School New Recruitment

Important Dates :

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13-07-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27-07-2022

इस Government Job पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो Cg Education Department Vacancy हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को DEO Raipur Teaching Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में Cg Education Department ने स्वामी आत्मानंद स्कूल रायपुर जिला भर्ती से संबंधित निम्नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment News Notification प्रकाशित किया है ।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत रायपुर जिला के

(1) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोवा, रायपुर (2) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय लालपुर, रायपुर

(3) पी.जी. उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शांति नगर, रायपुर (4) निवेदिता शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरूनानक चौक रायपुर

(5) पं. राम सहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोहबा बाजार, रायपुर (6) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना, रायपुर

( 7 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर, गुढियारी रायपुर ( 8 ) आडवानी आर्लिकन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बीरगांव, रायपुर (9) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सारागांव, ( 10 ) मातृसदन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मंदिर हसौद वि.ख. आरंग

(11) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय समोदा, वि.ख. आरंग (12) हरिहर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा- नवापारा वि.ख. अभनपुर

(13) जिले के अन्य सेजेस शालाएं (रिक्तियां होने पर) के लिए व्याख्याता / प्रधानपाठक / शिक्षक / सहा. शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के लिए

स्वामी आत्मानंद स्कूल जॉब शैक्षणिक योग्यता :-

पात्रता :- इस स्वामी आत्मानंद स्कूल रायपुर जिला भर्ती ( Chhattisgarh Government Recruitment) के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 5th / 12th / Graduate / Post Graduate/Bed/Ded/TET चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप कृपया एक बार विज्ञापन को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढ़ ले में आपका डाउट पूरा क्लियर हो जाएगा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित l

आयु सीमा :

Swami Atmanand School Raipur District Recruitment के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही छत्तीसगढ़ के स्थानीय एसटी एससी ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है एक बार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान से जरूर कर ले आपको स्वामी आत्मानंद स्कूल आयु सीमा एवं छूट संबंधी जानकारी मिल जाएगी l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्वामी आत्मानंद स्कूल रायपुर नई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल टीचर एवं नाउन टीचर की नई भर्ती गरबा इसके लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर सकते हैं आवेदन पत्र व विभागीय विज्ञापन आपको नीचे हमारे वेबसाइट पर मिल जाएगा क्लिक करके डाउनलोड करें और आदम खान को सही तरीके से भरकर बताए गए पते पर लास्ट तिथि से पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल नई भर्ती रायपुर में कीजिएगा ।

महत्त्वपूर्ण ?️ लिंक :

 

विभागीय विज्ञापन -आवेदन फॉर्म लिंक

संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 27.07.2022 सायं 05:00 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक/ कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एन. एच. एम. एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र प्रारूप को उपर महत्वपूर्ण लिंक पर मिल जाएगा इसके अतिरिक्त आप वेबसाईड https://raipur.gov.in/ डाउनलोड किएhttps://raipur.gov.in/ डाउनलोड किए जा सकते हैं, निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान:-

  • लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा /
  • दस्तावेज सत्यापन या
  • साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा
  • चयनित उम्मीदवार को ₹ 15600-38100 का का वेतनमान मिलेगा।

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल नई भर्ती टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर,जल्द करे ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 20 और 21 एवं 22 जुलाई को इन जिलों में होगा आयोजित देखिए

नोट : मेरी प्रिय अभ्यर्थियों अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो फॉर्म भरने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें और अंतिम तिथि से पहले किसी भी हाल में आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन बताया के पते पर जरूर भेजें धन्यवाद अगर आपको इसके संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करें l

Back to top button
close