CG Family Court Janjgir champa Recruitment 2022 | कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर चांपा भर्ती

CG Family Court Janjgir champa Recruitment 2022

Janjgir-Champa Court Recruitment 2022 :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार ब्लॉक में आपका स्वागत है आज हम आपके लाए हैं कुटुंब न्यायालय जांजगीर-चांपा भर्ती 2022 ( CG Janjgir champa Vacancy Bharti 2022 ) से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट उम्मीदवारों आपको बता दें छत्तीसगढ़ के कुटुंब न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जैसे कि स्टेनोग्राफर हिंदी, सहायक ग्रेड 03, वाहन चालक, भृत्य और वाटरमैन / स्वीपर / चौकीदार के रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती  हेतु छत्तीसगढ़ के नागरिकों से आवेदन आमंतित किया गया है !

CG Family Court Janjgir champa Recruitment 2022

कार्यालय का नाम :-कुटुंब न्यायालय जांजगीर चांपा
पदों का नाम :हिन्दी स्टेनोग्राफर
टायपिस्ट / सेल अमीन / आदेशिका लेखक
( सहायक ग्रेड-3 संवर्ग)

वाहन चालक
भृत्य
( वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार)
पदों की संख्या :011 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :-ऑफलाइन /स्पीड पोस्ट के माध्यम से डाक द्वारा
आवेदन करने की लास्ट डेट :25 अगस्त 2022
नौकरी की श्रेणी - नियमित भर्ती
ऑफिसियल साइट -districts.ecourts.gov.in

योग्यता :-

कुटुंब न्यायालय जांजगीर चांपा भर्ती हेतु अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की व्यथा रखी गई है जैसे कि स्वीपर चौकीदार और वाटर मैन के लिए पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है , इसी प्रकार भृत्य के लिए पांचवी पास वाहन चालक के लिए दोस्तों आठवीं पास इसी प्रकार अन्य सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है आप नीचे देकर लिंक के माध्यम से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी रिक्त पदों हेतु विशेष जानकारी देख सकते हैं !

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2022 : सीजी कोष लेखा एवं पेंशन विभाग में भृत्य पदों की वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
हिन्दी स्टेनोग्राफर हेतु – सहायक ग्रेड-3 (टायपिस्ट, सेल अमीन, आदेशिका लेखक ) पद के हेतु –
1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
2) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
3) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
4) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम. एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये।

सीजी  कुटुंब न्यायालय जांजगीर चांपा वेकेंसी छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप भी आवेदन करने की इच्छुक हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भरकर बताए गए पते पर भेज सकते हैं अर्थात आपको इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भरकर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा बताए गए पते पर अंतिम तिथि के पूर्व भेजना होगा l

  • निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • और सबसे पहले आप विभगीय विज्ञापन का अवलोकन करें
  • फिर आवेदन फॉर्म को भर कर आवश्यक दस्तावेज़ के साथ स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा
  • निचे दिए पते पर सेंड करें !

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :-

विभगीय विज्ञापन || आवेदन फॉर्म 

छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय जांजगीर-चांपा भर्ती 2022 से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसका विभागीय पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिएगा जिसमें आपको कुटुंब न्यायालय भर्ती 2022 से संबंधित डिटेल जानकारी दिया गया है l

Back to top button
close