CG COLLEGE GUEST LECTURER RECRUITMENT – शासकीय महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन कैसे करें

शासकीय महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याताओं हेतु आवेदन कैसे करें

CG Guest Lecturer Recruitment 2022 :- दोस्तों अगर आप नौकरी की तलाश में है और अतिथि व्याख्याता ओं के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं तो आप सहायक अध्यापक ( Cg Guest Lecturer Vacancy 2022 ) के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन कैसे करते हैं l

  • पदनाम: सहायक प्राध्यापक
  • शैक्षणिक योग्यता: स्नातक पास
  • सैलरी: 31200

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनलाय, रायपुर का पत्र क्रमांक 563 / 126 / आउशि / राज स्था. / 2022 दिनांक 08.09.2022 के अनुसार इस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक ( CG Guest Lecturer Recruitment 2022 ) पदों के विरुद्ध अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था हेतु आमंत्रण किया जाना है अध्यापन के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 29.10.2022 से अंतिम तिथि 04.11.2022 तक महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां – 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 अक्टूबर 2022 से
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04 नवम्बर 2022 तक

वेतनमान :-

अतिथि व्याख्याता का आमंत्रण स्वीकार होने पर प्रति कालखण्ड रू. 300/- तथा प्रतिदिन अधिकतम 04 कालखण्ड एवं रू. 1200 /- एवं मासिक (अधिकतम) रू. 31200 /- मानदेय दिया जायेंगा। अतिथि व्याख्याता को अवकाश की पात्रता नहीं है। शासकीय अवकाश एवं स्वयं की अवकाश पर मानदेय देय नहीं होगी।

अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था हेतु सामान्य शर्तों के अधीन होगी

01. इस प्रयोजन हेतु कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की सेवाए भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानीक (PREFERANTIAL TREATMENT) बर्ताव के हकदार होगें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

02. उक्त पदों पर आमंत्रण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पूर्व मापदण्ड के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जायेगी।

03. आवेदन करने से पहले आप नोटिफ़िकेशन pdf ज़रूर देखें !

04 अतिथि व्याख्याताओं का आमंत्रण स्वीकार होने के पश्चात् कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिसमें अपराधिक प्रकरण दर्ज न हो तथा किसी अन्य संस्था / महाविद्यालय में अध्यापन न करने का वचन देना होगा।

5. आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय पर अंतिम दिनांक 04.11.2022 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। बाद में प्राप्त आवेदन अमान्य होगें आवेदन के लिफाफे के उपर अतिथि व्याख्याता एवं विषय जरूर लिखें।

6. चयन होने पर आमंत्रण स्वीकार के समय आवेदकों को समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि तथा मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

07. चयनित पद पर शासन द्वारा नियमित नियुक्ति होने पर अथवा किसी अन्य प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक के स्थानांतरण से आने पर उक्त आमंत्रण को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जायेगी।

08. उक्त आमंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2022-23 हेतु अध्यापन कार्य संचालित होने तक सेवा मान्य होगी

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन PDF 

नोट :- आप सभी से निवेदन है कि आप ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर करें उसके पश्चात ही आप ऑनलाइन आवेदन करें l

अगर आप नए हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक आपको नीचे मिल जाएगा क्लिक करें और वह हमारे व्हाट्सएप ग्रुप फैमिली का मेंबर बने l

 

Back to top button
close