Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 छत्तीसगढ़ जिला कौशल विभाग द्वारा 873 पदों में प्लेसमेंट कैम्प भर्ती

छत्तीसगढ़ प्राइवेट जॉब

CG Placement Camp 2021:- नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए हम ले कर आये हैं 800 से अधिक पदों पर रोजगार मेला सम्न्धित महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आये हैं ,अगर आप छत्तीसगढ़ प्राइवेट जॉब ,छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी सेक्युरिटी सुपरवाइजर , सिक्योरिटी गार्ड, डाटा एंट्री आपरेटर , ड्राइवर, लिप्टमैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स आफिसर , होटल मैनेजर, माली, सफाई कर्मी, इलेक्ट्रिशियन, मैनेजर सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु भाग लेना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें !

CG Placement 2021 Date/ Schedule

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए 23 जुलाई 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 873 से अधिक पदों पर युवाओं को नौकरी मिलेगी। इस छत्तीसगढ़ रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए आपको 23 जुलाई को खुद जा कर आवेदन कर सकते हैं ! अगर समय की बात करें तो प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप रखा गया है,छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी !

सीजी रोजगार मेला के पदों का वितरण

 विभाग का नाम:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव जिला मुख्यालय

पदों का नाम :-

  • कमाण्डो सेक्युरिटी सर्विसेस रायपुर :-320 पद
  • फ्यूजन माईक्रोफाईनेन्स रायपुर के :-20 पद
  • अलर्ट एस.जी.एस.प्राईवेट लिमिटेड :-212 पद
  • दन्तेश्वरी होण्डा कोण्डागांव:- 08 पद
  • शिवनाथ महिन्द्रा टैक्ट्रर्स कोण्डागांव :-07 पद
  • प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा:- 150 पद
  • परमेश्वरी मोटर्स कोण्डागांव के:- 08 पद
  • रालास आटोमोबाईल सेल्स कोण्डागांव:- 04 पद
  • बाम्बे इंटेलीजेंस सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर:- 60 पद
  • मजीसा ऐग्रो प्रोडक्ट्स कोण्डागांव के:- 09 पद
  • मिंडा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडू एवं दिल्ली के:- 60 पद

पदों की संख्या :-  873

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षणिक योग्याता:-

  • 8वीं पास से लेकर शैक्षणिक योग्यता स्नातक/स्नातकोत्तर एजी-अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता राखी गई है !
  • सिक्युरिटी गार्ड के पदों के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है।
  • Candidates who passed 10th, 12th, Diploma, Graduation and Post Graduate can register for it.

सीजी रोजगार मेला में भाग कैसे लेवें

इस रोजगार मेले में प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित हो कर रोजगार प्राप्त करने हेतु शामिल हो सकते है।

  • सबसे पहले आपको 23 जुलाई को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे जिला रोजगार केन्द्र कोण्डागांव जिला मुख्यालय में उपस्थित होना है !
  • यंहा आपको सबसे पहले अपने शैक्षणिक योग्याता  व पद के रूचि के अनुसार पंजीयन करना होगा
  • इसके बाद आपको वंहा आपको आपके पद के अनुसार आपको इन्टरव्यू में बुलाया जायेगा
  • जहाँ आपके समस्त मूल दस्तावेज़ का जाँच की जाएगी
  • इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये सपर्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं !

कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प दिनांक 23. 07. 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 03 बजे तक जिला प्रशासन कोंडागांव के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन सामुदायिक भवन विकास नगर में में किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपने समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित फोटो कॉपी के साथ निर्धारित समय एवं निर्धारित तिथि में उपस्थित होवें।

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे खोजें ?

सीजी रोजगार मेला हेल्प लाईन नम्बर

अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले की हेल्प लाईन नम्बर 9479007011, 8319763437 एवं 8319882249 में सम्पर्क कर सकते है।

 

नोट :- पूरा पीडीऍफ़ के लिए आप इसका विभगीय विज्ञापन जरुर देखें जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा  

Back to top button
close