CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2021 के बारें में पूरी जानकारी

CG Anganwadi Bilaspur Korba Korea Dantewada,bemetara Worker and Assistant Recruitment 2021

CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2021:- छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे युवाओं के लिए CG Anganwadi jobs 2021 बिलासपुर जिले में नई भर्ती निकला है इसके अतरिक्त कुछ अन्य जिले जैसे की Bijapur Anganwadi Recruitment 2021,कोरबा ,दंतेवाडा,बलौदाबाजार,बेमेतरा में भी अवि हाल ही में Chhattisgarh Anganwadi Jobs Bharti 2021 छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती के कुछ पद निकले हैं ,हम आपको सबसे पहले बिलासपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जॉब्स 2021 के बारें में बता रहे हैं CG Anganwadi official website !

विभाग का नाम :-  एकीकृत बाल विकास परियोजना

पद का नाम :- 

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
  • आंगनबाड़ी सहायिका

पदों की संख्या :- विभिन्न पदों पर

आवेदन कैसे करें :- ऑफलाइन

शैक्षणिक योग्यताएं :- 

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं  पास
  • एवं सहायिका पद हेतु 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना

CG Anganwadi official website

Bijapur Anganwadi Recruitment 2021 | बीजापुर आंगनबाड़ी भर्ती 

Bijapur Anganwadi Recruitment 2021:- जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती हेतु सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र 5 अक्टूबर 2021 तक आमंत्रित किया गया है।

जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कचिलवार के कचिलवार तेलमपारा, पेदाकोरमा ग्राम पंचायत के बोड़ल पुसनार, ग्राम पंचायत गमपुर के हिरोलीपारा एवं कुवेम आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत गोंगला के चोखनपाल पटेलपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैAnganwadi Worker Jobs in Bijapur ।

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-  5 अक्टूबर 2021

इन ग्राम पंचायत में होगीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती

वहीं ग्राम पंचायत मनकेली के गोरना पुजारीपारा एवं मनकेली-2, संतोषपुर ग्राम पंचायत के पामलवाया, ग्राम पंचायत कचिलवार के कचिलवार-2 एवं कचिलवार तेलमपारा, कडेर ग्राम पंचायत के कडेर पटेलपारा, ग्राम पंचायत मूसालूर के तुरनार बडे़पारा, ग्राम पंचायत संतोषपुर के सागवाही, तोड़का ग्राम पंचायत के नेण्ड्री एवं तोड़का, ग्राम पंचायत पेदाकोरमा के बोड़ला पुसनार, गमपुर ग्राम पंचायत के गमपुर कर्रेपारा, हिरोलीपारा, गमपुर मुच्चापारा एवं कुवेम, ग्राम पंचायत पदमुर के जारगोया पटेलपारा, पालनार ग्राम पंचायत के पालनार-2, ग्राम पंचायत पीड़िया के पीड़िया-1 एवं पीड़िया-2 और गोंगला ग्राम पंचायत के चोखनपाल पटेलपारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर भर्ती किया जाना है।

सीजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों में भर्ती CG Anganbadi के लिए आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर को आप सीधे जा कर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र 5 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते हैं ! इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीजापुर से सम्पर्क कर सकते हैं !

नोट :- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भर्ती नियम के तहत सम्बन्धित ग्राम के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर ही विचार किया जायेगा।

अन्य जिलों की जानकरी के लिए आप ….ऐसे करें 

इसके अतरिक्त किसी अन्य जिलो के आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के बारें में जानकारी हम बहुत जल्द इसी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे ,अगर आप सबसे पहले छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के बारें में जानना चाहते हैं तो आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जरुर जुड़े ,हम आपको सबसे पहले उसी में अपडेट देंगे !

छत्तीसगढ़ में अब लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर,जितना का रिचार्ज करोवोगे उतनी ही बिजली चलेगा

रायगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 28 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

रायगढ़ सीजी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरपाली-02 ग्राम पंचायत बरपाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 28 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इच्छुक आवेदिका अपना परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण में जमा कर सकते है। नियुक्ति के संबंध विस्तृत दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

PM Kisan Samman Nidhi 2021 :पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

बेमेतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आवेदन कैसे करें

सीजी आंगनबाड़ी बेमेतरा भर्ती 2021:-  महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई है।

13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय मे आवेदन स्वीकार किया जायेंगे। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 पद एवं सहायिका के 2 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द खैरझिटी, हथमुड़ी क्रमांक-01, बिटकुली, ढारा क्रमांक-01, बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के जिया आं.बा.केन्द्र क्रमांक-01 एवं बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।

परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय सिंघौरी जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है।

अपना आवेदन 27 सितम्बर 2021 तक जमा करें

इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 27 सितम्बर 2021 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सिंघौरी जिला अस्पताल के सामनेे बेमेतरा जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता-सहायिका के रिक्त पदों के लिए 20 तक आवेदन

सीजी आंगनबाड़ी बलौदाबाजार भर्ती 2021:- एकीकृत बाल विकास परियोजना सिमगा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 4 रिक्त पदों के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 और सहायिका के तीन पद शामिल हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्त पदों में भालेसुर क्रमांक 1 में कार्यकर्ता और कुलीपोटा, मुसवाडीह और रोहरा क्रमांक 1 में सहायिका के तीन पद शामिल हैं। ये पद केवल महिलाओं के लिए है।

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-  20 सितंबर 2021 

आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होने चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन बंद लिफाफे अथवा पंजीकृत डाक से  20 सितम्बर तक सिमगा सीडीपीओ कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे खोजें ?

बिलासपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पदों का वितरण 

सीजी आंगनबाड़ी बिलासपुर भर्ती 2021:- एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 3 पदों एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवदेन पत्र बंद लिफाफे में अथवा पंजीकृत डाक से 14 सितंबर 2021 तक कार्यालयीन दिवस में सीधे अथवा पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से परियोजना कार्यालय कोटा में भेज सकते हंै। इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ स्व प्रमाणित प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :-  14 सितंबर 2021 

नोट :-  शेष अन्य जानकारी परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास कोटा बिलासपुर के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते है।

कोरबा छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पदों का वितरण 

सीजी आंगनबाड़ी कोरबा भर्ती 2021:- चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों, सहायिका के 22 पदों और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 02 पदों के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से संपर्क किया जा सकता है। कोरबा जिले में चोटिया परियोजना अंतर्गत कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अगस्त से आमंत्रित किया गया है। जो की आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं !

  • आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :- 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गई है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की भर्ती ग्राम पंचायत सिरमिना, अटारी, घोसरा, सिमगा, जामकक्षार, केंदई, मदनपुर, अरसिया, खम्हारमुड़ा, दुल्लापुर, बनिया, गिद्धमुड़ी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए की जाएगी। इसी प्रकार  ग्राम पंचायत अटारी के कुदरीकला केन्द्र, छिदिया के बाबूपारा केन्द्र, घोसरा के बेलपारा केन्द्र, सिमगा के सरपता केन्द्र, परला के ढोढाबहरा केन्द्र, मदनपुर के पुटा केन्द्र, पाली के दर्री पारा केन्द्र, बुढ़ापारा के कुरथा केन्द्र, दुल्लापारा के कांशीमुड़ा केन्द्र, नवापारा के कोठीखर्रा केन्द्र, सिमगा के चारपारा केन्द्र, रोदे के फुलसर केन्द्र, केंदई के अमेराबहेरा केन्द्र, परला के कापानवापारा केन्द्र, मदनपुर के पुटा केन्द्र, गिद्धमुड़ी के ठिर्रीआमा केन्द्र, खिरटी के केतमा केन्द्र, धजाक के बोटोपाल केन्द्र, दुल्लापुर के नवापारा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ही चौधरीपारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

दंतेवाड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती

सीजी आंगनबाड़ी दंतेवाड़ा भर्ती 2021:- महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु निर्देश प्रसारित किए गए है, एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अतंर्गत हाउरनार सरपंचपारा, बड़े कारली नेेहरूपारा, बड़े सुरोखी स्कूलपारा, बड़े कारली कमलापदर, बिंजाम ओयामीपारा  के ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति किया जाना है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाडा अंतर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता व 01 सहायिका पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र दाबपाल सरपंचपारा एवं टेकनार झारापारा रिक्त है।

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 09 सितम्बर 2021

कोरिया बैकुण्ठपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती

एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्रों में रिक्त 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 11 आंगनबाडी सहायिका एवं 1 मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता पद पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिसमें आंगनबाडी केंद्र सागरपुर, डबरीपारा, ओडगी, गोल्हाघाट, पटेलपारा अंगा, डबरीपारा वार्ड नं. 10, पीपरडांड में कार्यकर्ता पद, बेसरझरिया, पूटा, उपरपारा पिपरा, रनई ब, गौरबुडापारा, तलवापारा, बगीचापारा, जामपारा बुडार, बईरपारा, नकटापारा, फरिकापानी, धवरघट्टी में सहायिका पद तथा बांसपारा रनई व बसोरपारा सलका में मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता पद शामिल है।

आवेदन कैसे करें 

उन्होंने बताया कि पात्र महिला उम्मीदवारों से 10 सितंबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं।

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10 सितम्बर 2021

पूरी जानकारी के लिए….क्या करें ?

इन सभी जिलो के बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने तहसील एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी से सम्पर्क करें ! आप को पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म आपको मिल जायेगा !

अन्य जिलों की जानकरी के लिए आप ….ऐसे करें 

इसके अतरिक्त किसी अन्य जिलो के आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के बारें में जानकारी हम बहुत जल्द इसी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे ,अगर आप सबसे पहले छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के बारें में जानना चाहते हैं तो आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जरुर जुड़े ,हम आपको सबसे पहले उसी में अपडेट देंगे !

Back to top button
close