CG FAMILY COURT VACANCY 2022 || छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय के लिए विभिन्न पदों हेतु आवेदनआमंत्रित

Family Court kondagaon  Bharti 2022:- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोण्डागांव सिविल जिला के अंतर्गत गठित परिवार न्यायालय के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन पर आंमत्रित किये गये है। जिसमें केवल बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों द्वारा 25 मार्च तक आवेदन किये जा सकते है।

सीजी फैमिली कोर्ट कोण्डागांव छत्तीसगढ़ भर्ती 2022

इसके तहत स्टोनो ग्राफर के 01, सहायक ग्रेड-03 के 03, वाहन चालक के 01 तथा भृत्य फर्राश के 02 पदों पर भर्ती हेतु आवदेन आंमंत्रित किये गये है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के प्रारूप एवं विस्तृत विज्ञापन हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय की वेबसाइट https://district.ecourt.gov.in/kondagaon से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव
पद का नाम :- स्टोनो ग्राफर
सहायक ग्रेड-03
वाहन चालक तथा
भृत्य फर्राश
पदों की संख्या 0७
आवेदन प्रकिया :-ऑफलाइन
न्यायालय की वेबसाइट https://district.ecourt.gov.in/kondagaon

टीप:- (01) आवश्यकतानुसार उपरोक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।

(02) महिलाओं के नियमानुसार होरिजान्टल आरक्षण दिया जावेगा किसी कारणवश महिला अभ्यर्थी का चयन न होने पर यदि पद रिक्त रह जाता है, तो ऐसे पद अग्रणित नहीं किया जावेगें वरण उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवार द्वारा भरे जा सकेंगे।

(03) परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, उत्तर बस्तर कांकेर के पास सुरक्षित रहेगा।

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 25 मार्च 2022

शैक्षणिक योग्यता :-

# हिन्दी स्टेनोग्राफर पद के लिए :

वेतनमान :- वेतन मैक्ट्रिक्स लेवल-07 (रूपये-28700-91300). ग्रेड वेतन-2800 /

(01) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अर्को तथा आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंकों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

(02) छ.ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

(03) किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।

 # वाहन चालक पद के लिए :

अ-वेतनमान :- वेतन मैक्ट्रिक्स लेवल-04 (रूपये-19500-62000), ग्रेड वेतन- 1900/ ब-शैक्षणिक योग्यता :

(01) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। (02) कार्यालय परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ द्वारा जारी जीवित लाईट मोटर व्हीकल ड्रायविंग लायसेंस चिप लगा हो।

# भृत्य के पद के लिए :

अ- वेतनमान :- वेतन मैक्ट्रिक्स लेवल-01 (रूपये-15600-49400) ग्रेड वेतन-1300 / ब-शैक्षणिक योग्यता :

(01) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्तें :

  • दिनांक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो परन्तु 35 वर्ष की आयु पूरी न की गई हो।

उच्चतम आयु सीमा में छूट 

  • (1) यदि अभ्यर्थी छ.ग. शासन द्वारा घोषित अनूसूचित जाति या जनजाति का है. तो आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जावेगी। 3 (एक)
  • (2) यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का है, तो सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक / एफ-72593/1 आ.प. दिनांक 20.01.1994 के अंतर्गत आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट दी जावेगी ।

आवेदन पत्र कैसे जमा करें जानिए

Chhattisgarh District Court Recruitment 2022 आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25 मार्च 2022 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-तीन, वाहन चालक एवं भूत्य के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र में लिखा हो, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, उत्तर बस्तर कार्कर छत्तीसगढ़ के नाम से रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा स्वयं न्यायालयीन / कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 25 मार्च 2022 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले CG Family Court  Recruitment 2022 आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्रों के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

02. जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें ।

03. ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्था में सेवारत है उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा । आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए तीन लिफाफे

04. प्रत्येक पर 5/- की डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो पृथक से भेजें।

05. आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी जिला न्यायालय उत्तर बस्तर कांकेर के बेवसाईट https://districts.ecourts.gov.in/kanker पर उपलब्ध है, जहां पर से आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

पात्रता की अन्य शर्ते

  • रोजगार कार्यालय में उनका पंजीयन जीवित हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)।
  • कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

नियुक्ति हेतु चयन विधि :

# प्रथम भाग लिखित परीक्षा : 01. उपरोक्त रिक्त पदों पर चयन हेतु एक स्वतंत्र लिखित परीक्षा चयन समिति न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा आयोजित की जावेगी। लिखित परीक्षा 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न के होगें। उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान एवं सम सामयिक व कम्प्यूटर विषयों के होंगे । उक्त परीक्षा की अवधि कुल 1:00 घंटा की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होगें अभ्यर्थी को न्युनतम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार कर एक पद हेतु पांच उम्मिदवारों को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा।

# द्वितीय भाग कौशल परीक्षा : स्टनोग्राफर हिंदी के पद हेतु : 01 डिक्टेशन 40 अंक

अभ्यर्थियों को 5 मिनट का डिक्टेशन दिया जायेगा। जिसे अभ्यर्थियों को 45 मिनट के अंदर टायपिंग करना होगा। प्रत्येक 6 शब्द की गलती के लिये एक अंक काटे जायेगें।

02 टायपिंग 60 अंक अभ्यर्थियों को 400 शब्द के गंधाश को 10 मिनट में करने हेतु दिया जावेगा। हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक 6 शब्द की अशुद्धि पर 1 अंक काटा जायेगा। सहायक ग्रेड-तीन (साक्ष्य लेखक आदेशिका लेखक एवं सेल अमीन ) के पद हेतु : 40 अंक |

# डिक्टेशन टायपिंग

60 अंक । 01 अभ्यर्थियों को 400 शब्द के गंद्याश को 10 मिनट में करने हेतु दिया जावेगा। हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक 6 शब्द की अशुद्धि पर 1 अंक काटा जावेगा।

02- स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-तीन के प्रत्येक अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, तभी वह चयन का पात्र होगा।

Back to top button
close