सीजी रोज़गार न्यूज़ 2023 : रायपुर में लगेगा प्राइवेट नौकरी के लिए जॉब मेला, 1 हज़ार पदों पर

CG Private Jobs mela Raipur Bharti 2023

CG Private Jobs Raipur Bharti 2023 :- छत्तीसगढ़ की रायपुर में स्थित लवली हुड कॉलेज में आगामी 26 जून को विशाल रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है जिसमें छत्तीसगढ़ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भाग लेगी और लगभग 1000 से अधिक पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देगी आइए जानते हैं, विशाल प्लेसमेंट कैंप रायपुर ( CG Private Jobs mela Raipur Bharti 2023) संबंधित डिटेल जानकारी इस आर्टिकल में। राजधानी रायपुर के जोरा में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज परिसर में 26 जून को वृहद रोजगार मेले (job fairs) का आयोजन होगा

8वीं पास युवाओं के लिए निकली है बंपर भर्ती,आवेदन कैसे करें 

आगर आप आप आठवीं पास भी है या ग्रेजुएशन है किसी सब्जेक्ट में तो भी आप यहां जाकर अपनी योग्यता अनुसार नौकरी का नौकरी लेने का प्रयास कर सकते हैं बस आपको शामिल होना होगा 26 जून 2023 को आयोजित होने वाली इस विशाल रोजगार मेला में बताए गए पते पर। अपने साथ अपनी समस्या शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ लवली हुड कॉलेज रायपुर में जाकर इन नौकरियों के लिए आप भी आवेदन या इंटरव्यू दे सकते हैं।

रोजगार का सुनहरा अवसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

जिले के रोजगार अधिकारी ए.ओ. लाॅरी ने बताया कि 26 जून 2023 को होने वाले इस वृहद रोजगार मेले में टेक्नोब्रेंस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नन्दन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू चीप केयर प्राइवेट लिमिटेड, संजय ऑटोम मोबाइल्स, पेस गियर अपै्रल्स, अपियर टेक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन्स, रिलायंस निप्पोन लाइफ इश्योरेंस, बत्रा दीपक एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिव सक्ती बायो टेक्नोलाॅजी, भारत लाइट होम्स सृजन शाॅप, सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी इंडिया, एसबीआई लाइफ, एसपीएसजी सिक्यूरिटी सर्विसेस, जोमेटो और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भर्ती करेंगी.

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं जानें, आसानी से , घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन

सीजी प्राइवेट जॉब रायपुर छत्तीसगढ़ 2023

मेले में इन कंपनियों में बिजनेस एक्जीक्यूटिव, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, फीटर, टर्नर, सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, रिलेशनशिप ऑफिसर, ड्राइवर, केयर टेकर, वेयर हाउस सुपरवाइजर, कंटिग मास्टर, टेलर, फील्ड ऑफिसर, लाइफ प्लानिंग ऑफिसर, सेल्स मेन, अकांउटेंट, ऑफिस बाॅय, इंश्योरेंस एडवाइजर, डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर सहित 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर से या दूरभाष क्रमांक 0771-2582862पर फोन कर इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
https://online.cgjobs24.com/cg-vyapam-model-answer-pdf-2023-all-exam/
Back to top button
close