छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज: प्रिय विद्यार्थियों आज आपको एक और सरकर की महत्वपूर्ण योजना के बारें में बताने वाले हैं जिसके तहत आपको छात्रिवेत्ति प्राप्त होगा आगे की पढाई के लिए हम इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ एनटीएसई 2021 से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे इस लिए पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े !

आपको बता दे की शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण राज्य परिषद, छत्तीसगढ़ ने कक्षा दसवीं छात्रों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ( National Talent Search Examination अथवा एनटीएसई) आयोजित की जाती है। इसमें कुल 2 चरण होते हैं जो छात्र पहले चरण में पास होंगे उन छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। आइये हम आगे आपको बताते हैं की इसका फॉर्म कैसे डाले

शैक्षणिक योग्यताएं & मापदंड:- 

  • छात्रों को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा में होना जरुरी है।
  • निशक्त विधार्थियों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान होगा।

आवेदन करने की आरम्भ तिथि :- 24  अक्टूबर 2020 से

आवेदन करने की आरम्भ तिथि :- 13 th November 2020

परीक्षा तिथि – 13/12/2020  रविवार 

योजना का उद्देश्य :- 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 (National Talent Search Examination 2020) : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 (NTSE) प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान और उन्हें पहचानने के लिए माध्यमिक विद्यालय स्तर पर एक राष्ट्रीय स्तर का छात्रवृत्ति कार्यक्रम है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कैसे होता है

आपको बता दे की National Talent Search Examination 2020 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 कुल दो चरण में होता है पहला चरण आपके राज्य स्तर पर और फिर जो स्टूडेंट पास होते हैं उनका राष्ट्रीय स्तर पर होता है इन दोनों स्टेजों को पास करना बहुत जरुरी है तभी आप इस योजना का फैयदा ले सकते हैं !

 मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)

अवधि – 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 100
अधिकतम अंक – 100
अहर्ताकारी अंक –

  •   सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत (40 अंक)
  •  अ.जा. / अ.ज.जा. / निःशक्त वर्ग –  32 प्रतिशत (32अंक)

विषय वास्तु :-   मानसिक योग्यता परीक्षण के अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोड-विकोडन, खंड, समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे.

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) 

अवधि – 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 100
अधिकतम अंक – 100

शैक्षणिक योग्यता परीक्षण के अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र – 13, रसायन शास्त्र – 13,जीव विज्ञान – 14), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास – 15, भूगोल – 15, राजनीति शास्त्र – 5, अर्थशास्त्र – 5) तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे.)

प्रतिभा NTSE खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें

अब आपको बताते है की आप कैसे अपना अच्छे से तैयारी कैसे करें की आप इनके दोनों स्टेजो में पास हो जाये ये एक कठिन स्तर की परीक्षा होती है। इसको पास करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक सही तैयारी का होना जरुरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • अपनी कमजोरियों और ताकत की पहचान करें और NCERT किताबों से पढ़ें
  • अपनी ताकत और कमजोरियों को जानना जरुरी है।
  • यदि आप गणित और साइंस में अच्छे हैं, लेकिन भाषाओं में औसत और सोशल साइंस में कमजोर हैं, तो आप अपनी कमजोरियों को समझकर उन पर काम करके अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
  • NTSE की तैयारी के लिए 9वीं और 10वीं की NCERT किताबों से पढ़ाई करें।
  • बायोलॉजी के कुछ कॉन्सेप्ट के लिए NCERT 11वीं किताब पढ़ें।
  • NTSE के लिए सोशल साइंस की NCERT किताबों से पढ़ना जरुरी है।
  • साथ ही आप इसके अतरिक्त टेस्ट सारीज में भाग लें और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें जिससे आपको समझ आएगा की कैसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं National Talent Search Examination 2020 में

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा पास करने पर कितनी छात्रवृत्ति राशि मिलती है

NCERT नई दिल्ली द्वारा द्वितीय स्तर की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आधार पर पुरे देश से 1000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है. छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार है-

  •  कक्षा XI एवं XII के लिए 1250/- प्रतिमाह
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर कक्षाओं के लिए 2000/- प्रतिमाह

NTSE Exam Result 2020-21: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 का परिणाम

प्रिय विद्यार्थियों जैसे ही आपके छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज का NTSE Result 2021 रिजल्ट State level authorities will release NTSE Stage 1 result 2021 जारी होगा पेपर के बाद ,हम आपके लिए रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर देंगे 

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

एनटीएसई 2020-21 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पहले चरण में स्टेज 1 की परीक्षा में बैठना होगा। स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन सम्बन्धित राज्य सरकार के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर किया जा सकेगा। विभन्न राज्यों के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक और लिस्ट नीचे दी गयी है-

NTSE 2020-21: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा अधिसूचना जारी, 2000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन राज्यों के परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर, देखें लिस्ट

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप निचे क्लिक करें 

विभागीय विज्ञापनवेबसाइट 

AADHAAR कार्ड में अपना नाम,जन्मतिथि,पता और मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

Back to top button
close