SBI, ICICI, Axis और HDFC Bank ने बदले क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम

New Credit Card Rules: SBI Card, HDFC Bank, ICICI :- अगर आप भी क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं और आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड अथवा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या ICICI, Axis और HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो, आपके लिए हम लेकर आए हैं,नियमों में हुए महत्वपूर्ण अपडेट को लेकर।

इन 4 बैंकों के बदल गए Credit Card के नियम

आज हम आपको बताएंगे क्रेडिट कार्ड को लेकर इन बैंकों के कार्ड ग्राहकों के लिए नियम बदल चुके हैं, जिसमें अधिकतम कार्ड पर मिलने वाले सुविधा और रिवॉर्ड में काफी कुछ बदलाव शामिल है, खासकर यह बैंक क्रेडिट कार्ड में काफी ज्यादा बदलाव आया है, अगर आप भी इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं और रेगुलर इनका प्रयोग करते रहते हैं तो, आपको इन नियमों में बदलाव को समझना होगा लिए जानते हैं डिटेल के साथ।

HDFC Bank, SBI Card, ICICI Bank और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में बदलाव

चलिए हम आपको सभी SBI, ICICI, Axis और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों के बारे में डिटेल के साथ बताने वाले हैं कि आखिरकार कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड उसे करने में अब आपको ज्यादा फायदा होगा और कितनी सुविधाएं मिलने वाली है और कौन से सुविधाओं को बंद किया गया है, क्रेडिट कार्ड के इन नए नियमों के तहत अगर आप बैंक के ग्राहक हैं और क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो इन नियमों के बारे में आपको पता होना आवश्यक है।

1. SBI Card Credit Card Rules

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रूल में काफी बदलाव किए गए हैं 1 जनवरी 2024 से अब आपके एसबीआई पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कई बदलाव किए गए हैं आईए देखते हैं !

  • Paytm SBI क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर कैशबैक रिवॉर्ड को बंद कर दिया गया है.
  • इसके अलावा,SimplyCLICK/SimplyCLICK Advantage SBI Card पर EazyDiner ऑनलाइन खरीदारी पर मिलने वाला 10X रिवॉर्ड पॉइंट अब 5X रिवॉर्ड पॉइंट होगा.
  • Apollo 24×7, BookMyShow, Cleartrip, Dominos, Myntra, Netmeds, और Yatra पर की गई
  • ऑनलाइन खरीदारी के लिए आपके कार्ड में 10X रिवॉर्ड पॉइंट अभी भी जोड़े जाएंगे.

2. HDFC Bank Credit Card

1. आपको लाउंज एक्सेस प्रोग्राम का फायदा आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च के आधार पर मिलेगा.
2. अगर आप एक कैलेंडर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करते हैं तो आपको लाउंज एक्सेस लेने के लिए पहले Regalia SmartBuy पेज पर जाना होगा, यहां से लाउंज बेनेफिट ऑप्शन में जाइए और लाउंज एक्सेस वाउचर को अवेल कर लीजिए.
3. एक तिमाही में आप दो कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. ICICI Bank Credit Card Rules

ICICI Bank ने अपने 21 क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल रहा है, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगा. नीचे की लिस्ट में से आप कोई भी कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको एक कैलेंडर तिमाही में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस बेनेफिट्स पाने के लिए उसके पहले की तिमाही में कम से कम 35,000 रुपये खर्च करने होंगे.

अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड का रेगुलर उसे करते हैं तब आपको काफी हद तक इसका फायदा मिल सकता है इस बार 1 जनवरी 2024 से जो की क्रेडिट कार्ड में बदलाव किए गए हैं आपको अब रीवार्ड्स प्वाइंट का बेनिफिट मिल सकता है, इसके लिए आपको कम से कम एक तिमाही में ₹35000 खर्च करने होंगे अधिक जानकारी के लिए आप बैंक जाकर इसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या इनके ऑफिशल वेबसाइट पर।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरना हुआ शुरू : जानिए आवश्यक दस्तावेज़

ये रही ICICI Bank Credit Card की लिस्ट, जिनपर मिलेगा फायदा

  • ICICI Bank Coral Credit Card
  • ICICI Bank Secured Coral Credit Card
  • ICICI Bank LEADTHENEW Coral Credit Card
  • ICICI Bank Expressions Credit Card
  • ICICI Bank HPCL SUPER SAVER Visa Credit Card
  • ICICI Bank Manchester United Platinum Credit Card
  • ICICI Bank Parakram Select Credit Card
  • ICICI Bank NRI Secured Coral Visa Credit Card
  • ICICI Bank Coral Contactless Credit Card
  • ICICI Bank Coral Rupay Credit Card
  • MINE Credit Card By ICICI Bank Mastercard
Back to top button
close