Board Result 2020: दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप मिलेगा

Up Board Result 2020 Top Ten Toppers Will Get Laptop

जी हाँ दोस्तों   UP Board 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित किए।

  • उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए।
  • दसवीं कक्षा में  27,44,976 परीक्षार्थी और बारहवीं कक्षा में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे थे।

टॉपर्स को लैपटॉप और एक लाख रुपये की राशि

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर्स को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और बच्चों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। 

हर बोर्ड के टॉपर्स के घर तक बनेगी पक्की सड़क


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया, ‘इस बात की घोषणा कर रहा हूं कि प्रदेश के जो टॉप-20 टॉपर्स स्टूडेंट्स होंगे, उनके घर तक की शानदार सड़क उनके नाम से बनवाएंगे। फिर चाहे वे स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के हों, सीबीएसई बोर्ड के हों या फिर आईसीएसई बोर्ड के हों।

  • उत्तर प्रदेश के जो भी 20 बच्चे टॉप लिस्ट में आएंगे, उनके नाम से सड़क बनेगी।

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • बोर्ड का नाम –  यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश
  • रिजल्ट घोषित – 27 जून 2020
  • कुल परीक्षार्थी की संख्या – 10 वीं में 27,44,976 एवम  12 वीं में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे थे

निचे लिंक दिया गया आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

upmspresults.up.nic.in

हेल्पलाइन नंबर– 1800-180-5310 और 1800-180-5312 हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कैसे चेक करें नाम?

कब मिलेगी मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने के बाद 3 दिनों के भीतर छात्रों को मार्कशीट मिलेगी. मार्कशीट को क्षेत्रीय कार्यालयों, फिर जिला प्रमुखों और विद्यालयों को भेजा जाएगा जो आगे सुनिश्चित करेंगे कि वे छात्रों तक पहुंचाई जाएं.छात्र वेबसाइट- upmsp.edu.in, या राज्य में सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सुधार प्रक्रिया पूरी तरह से नि: शुल्क है. हालांकि, डुप्लीकेट मार्कशीट के मामले में किसी को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

Back to top button
close