Cg Mantralaya Recruitment 2022 || छत्तीसगढ़ मंत्रालय ग्रेड 3 सीधी भर्ती जॉब लेटेस्ट 2022

Cg Mantralaya Recruitment 2022 Assistant Grade-III के लिए आवेदन कैसे करें

Cg Mantralaya Recruitment 2022:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न विभागों (1) छग शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटल नगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, छत्तीसगढ़, रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, रायपुर, (4) नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटाएंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO22)- 2022 हेतु छग व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-III) के पदों पर भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा !

Cg Mantralaya Recruitment 2022 :- छत्तीसगढ़ मंत्रालय विधि एवं विधायी कार्य विभाग ( Chhattisgarh Ministry of Law and Legislative Affairs Department ) ने Online माध्यम से Cg Mantralaya Recruitment 2022 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रेल 2022 रखा गया है ! हम आपको आज छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की जानकारी सीधी भर्ती जॉब लेटेस्ट 2022 की जानकारियां देने वाले हैं ! छत्तीसगढ़ मंत्रालय ग्रेड 3 सीधी भर्ती जॉब लेटेस्ट 2022 How to Apply for CG Mantralaya Recruitment 2022 Assistant Grade-III

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ मंत्रालय विधि एवं विधायी कार्य विभाग
पद का नाम :-सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-III)
नौकरी का प्रकार :-छत्तीसगढ़ सरकारी भर्ती Chhattisgarh Govt Jobs 2022
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
ऑनलाइन वेबसाइट नाम :-vyapam.cgstate.gov.in

महत्वपूर्ण तिथि :- 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि :-  09.03.2022 (बुधवार)
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि :- 03.04.2022 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
  • त्रुटि सुधार :-  04 से 06 अप्रैल 2022 तक
  • परीक्षा की तिथि (संभावित) :-  24 अप्रैल 2022 (रविवार) पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक
  • परीक्षा का समय परीक्षा केन्द्र :-  प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में

नोट :- संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO22) 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है।

आयु सीमा :-

दोस्तों आपको बता दे की Cg Mantralaya Recruitment 2022  छत्तीसगढ़ मंत्रालय विधि एवं विधायी कार्य विभाग भर्ती हेतु आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान:-  छत्तीसगढ़ मंत्रालय ग्रेड 3 सीधी भर्ती चयनित उम्मीदवार को ₹ 19500-62000 का वेतनमान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप विभगीयविज्ञापन एक बार जरुर देखें !

CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : CGPSC और VYAPAM में राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा कोई शुल्क, युवाओं को सीएम की बड़ी सौगात

आवेदन शुल्‍क (Application Fee) :-

  • सामान्‍य वर्ग (General) हेतु : ₹ 350
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ 250
  • अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ 200

शैक्षणिक योग्‍यता :-

  • आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 12th/Graduate/DCA/PGDCA अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए।
  •  शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Cg Mantralaya Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें
  • फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें !
  • अब आप ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • या vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं ,ज्सिका लिंक निचे हैं
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे आप
  • अपना नाम ,पता ,जन्मदिन ,ईमेल ID आदि ध्यान से डाले
  • फोटो और हस्ताक्षर सही साइज़ में अपलोड करें !
  • अब लास्ट में आवेदन फीस जमा करें ,ऑनलाइन तरीका से
  • इस प्रकार आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ऑनलाइन !

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

Official PDF | आवेदन फार्म

ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा !

CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : CGPSC और VYAPAM में राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा कोई शुल्क, युवाओं को सीएम की बड़ी सौगात

Back to top button
close