सीजी न्यूज: इस बच्चे का नाम पार्थ है , जो अभी रायगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी क्लास में अध्ययनरत है , जानकारी प्राप्त हुई है की आज स्कूल की एक टीचर ने इनके गाल पर इस कदर तमाचा मारा है की उनकी उंगलियों की छाप बच्चे के चेहरे पर छप गए हैं, जब परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल में की तो उन्हे बच्चे का TC ले जाने को कहा गया , हद तो तब हो गई जब उनके परिजनों को वहां के शिक्षकों द्वारा ये कहा गया की ” आपके और भी बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं हम देख लेंगे ” …
अपने बच्चे का टीसी निकलवा लीजिए….
गांधी टीचर की शिकायत लेकर प्रिंसिपल ऑफिस में गए तो वहां उपस्थित शैली मेडम ने अन्य स्टाफ को भी जमा कर लिया और कहा कि आप अपने बच्चे का टीसी निकलवा लीजिए। उन्होंने धमकाते हुए यह भी कहा कि आपके परिवार के और भी बच्चे यहां पढ़ते हैं, देखते हैं वो अब कैसे पढ़ेंगे। जिसके बाद विधान गांधी ने इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी व जिला शिक्षा अधिकारी को की है।
थप्पड़ इतनी जोर से की उंगलियों के निशान ,बच्चे के चेहरे पर
रायगढ़ स्थित कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाले तीन साल के नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा। टीचर ने इतनी जोर से मासूम के गाल पर थप्पड़ मारा की उसकी उंगलियों के निशान तक बच्चे के चेहरे पर पड़ गए। बच्चे का चेहरा लाल हो गया। पेरेंट्स को इसका पता चला तो हंगामा हो गया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीसी निकालने की धमकी दे डाली । मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने भी तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है।
साथी बच्चों का कहना था कि शिक्षक ने पिटाई की..
एक बच्चा छुट्टी के बाद बाहर आकर रो रहा था। उसके चेहरे पर थप्पड़ मारने से निशान थे। इस बात को लेकर गांधी अपने दोनों बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे ‘स्कूल के शिक्षकों ने मारपीट करने से इनकार किया। जबकि तो साथी बच्चों का कहना था कि शिक्षक ने पिटाई की है।
28 दिन नहीं अब पूरा एक महीने चलेंगे Airtel के ये 4 नए और सस्ते रिचार्ज प्लान, Jio के छूटे पसीने
स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि…
CG स्कूल की प्राचार्य सिस्टर कैरेल ने बताया कि गुरुवार को जो घटना हुई है, वह मारपीट की वजह से नहीं हुई। बच्चे के बैग में सोने की वजह से यह सब हुआ है। अभी इस मामले में जांच चल रही है। स्कूल में बच्चों को किसी भी तरह कोई भी सजा नहीं दिया जाता है, मारपीट तो दूर की बात है। वहीं प्रशासन की ओर से देर शाम बताया गया कि टीचर सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया गया है। बच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है। समिति की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल की ऐसी पहली घटना नहीं है…
जब समाचार पढ़ने के बाद मैंने पहली बार यह फोटो फेसबुक पर देखी तो खून खौल उठा , एक तो आजकल के प्राइवेट स्कूल के सभी चोचले उठाओ और उसके बाद भी बच्चों के परिजनों को ये सब सहना पड़े तो मन काफी ज्यादा दुखता है और ये कार्मेल स्कूल की ऐसी पहली घटना नहीं है , इससे पहले भी कई बार ऐसे कृत्य हो चुके हैं और हर बार प्रशासन केवल मौन रहने के अलावा कुछ नहीं करती , सभी परिजनों से निवेदन है बच्चों को शिक्षा और भी स्कूलों से मिल जाएंगी पहली प्राथमिकता केवल और केवल बच्चों की सुरक्षा है ।
छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 800 पदों में भर्ती | CG NHM CHO Recruitment 2022