NEET स्‍कोर से भी ले पाएंगे BSc नर्स‍िंग कॉलेज में दाखिला | छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के लिए नीट पेपर दिलाना जरुरी है या नही ?

B.Sc. Nursing Admission form 2021 Last date Fees Eligibility | BSc Nursing Application Form 2021

NEET BSc Nursing 2021:- अगर आप 12 वीं पास है और आगरे की पढाई मेडिकल फिल्ड में करना चाहते हैं तो हम आपके लिए ले कर आये हैं NEET 2021 के बारें में पूरी जानकारी ,दोस्तों आप NEET 2021 के जरिये डॉक्टर तो ही सकते हैं साथ ही आप चाहे तो इसी पेपर को दिला कर B.Sc Nursing Admission through NEET 2021 बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं ! हम आपको इस आर्टिकल में BSc नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के लिए एजुकेशन एलिजिबिलिटी आयु सीमा सहित अन्य सभी जानकारी दे रहे हैं !

जो छात्र बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिये बड़ी खबर है.अब बीएससी नर्स‍िंग में एडमिशन के लिये उन्‍हें नीट 2021 परीक्षा में बैठना होगा. दरअसल, बीएससी नर्स‍िंग कोर्स में दाखिले के लिये NEET स्‍कोर के आधार पर आप भी देश के किसी भी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं .

नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स और BSc नर्सिंग में दाखिले के आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख को 10 अगस्‍त तक के लिये बढ़ा दिया गया है. उम्‍मीदवार 10 अगस्‍त को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को होगा.

  • बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2021 को लेकर एनटीए ने जारी किया नोटिस
  • बताई नीट 2021 के जरिए बीएससी नर्सिंग एडमिशन की एलिजिबिलिटी
  • 10 अगस्त तक नीट 2021 के लिए कर सकते हैं अप्लाई

B.Sc Nursing Admission through NEET 2021

NTA ने राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से BSc नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी दी है जिसके अनुसार आपका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी राज्य के BSc नर्सिंग कॉलेज में करा सकते हैं ! आपको बता दे इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council) ने 17 मार्च 2021 के पत्र में जारी किये हैं। आगे पढ़िये, वे नियम क्या हैं?

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • नीट बीएससी नर्सिंग एडमिशन आवेदन की लास्ट तिथि :- 10 अगस्त 2021
  • The NEET (UG)प्रवेश परीक्षा:- 12 September 2021

आयु सीमा :- इस नए नियम के अनुसार आपका आयु बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc Nursing) कोर्स में एडमिशन के लिए आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही सबसे बड़ी बात आयु सीमा के बारें में की उम्र की गणना उस वर्ष की 31 दिसंबर तारीख तक की जाएगी इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए pdf जरुर पढ़े ! The minimum age for admission shall be 17 years as on 31 December of the year in which admission is
sought.

क्या छ.ग के स्टूडेंट्स भी B.Sc Nursing NEET पेपर के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं ?

जी हाँ दोस्तों छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स भी B.Sc Nursing NEET पेपर के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं,क्योकि यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है ,इसके द्वारा आप भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की या B.Sc Nursing की पढाई कर सकते हैं आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है की आप इसके द्वारा अन्य राज्यों में जा कर अपने मन पसंद कॉलेज में प्रवेश प सकते हैं !

शैक्षणिक योग्‍यता:-

बीएससी नर्सिंग एडमिशन एलिजिबिलिटी के बारें में इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने बताये हैं की फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो वो भी कम से कम कम 45% अंक प्राप्त किये हों साथ ही एससी, एसटी व ओबीसी के लिए न्यूनतम अंक 40% है। एनटीए ने कहा है कि ये नियम इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने बनाये हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के लिए नीट पेपर दिलाना जरुरी है या नही ?

आज का सबसे बड़ा सवाल यही है की छत्तीसगढ़ सीजी बीएससी नर्सिंग के लिए नीट का एग्जाम देना जरुरी है या नही तो आपको बता दे की छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) ” प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है ,इस साल अवि तक कोई भी सीजी बीएससी नर्सिंग इंट्रेस एग्जाम के बारें में कोई नई अपडेट नही आई है परन्तु नवभारत रायपुर पेपर में 31 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ सीजी बीएससी नर्सिंग Entrance Exam के बारें में एक समाचार आया था जिसके अनुसार बहुत जल्द छत्तीसगढ़ CG B.Sc. Nursing 2021 Application Form के लिए आवेदन पत्र CGVYAPAM द्वारा आमत्रित किया जायेगा !

इसके पहले भी हर साल छत्तीसगढ़ के बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के लिए CGVYAPAM द्वारा ही प्रवेश एग्जाम का आयोजन किया जाता आ रहा है ,इस साल भी CGVYAPAM द्वारा बीएससी नर्सिंग Entrance Exam कराया जायेगा ,बहुत जल्द इसके बारें आपको हम अपडेट कर देंगे इसी वेबसाइट व हमारें व्हाट्सप ग्रुप से !

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

01  Minimum Education:

(i) A candidate should have passed in the subjects of PCB (Physics, Chemistry,
and Biology) and English individually and must have obtained a minimum of 45% marks taken
together in PCB at the qualifying examination (class 12);

(ii) Candidates are also eligible from State
Open School recognized by State Government and National Institute of Open School (NIOS) by
Central Government having science subjects and English only.

(iii). For a candidate belonging to
SC/ST or Other Backward Classes (OBC), the marks obtained in PCB taken together in the qualifying
examination be 40% instead of 45% as stated above. (iv). English is a compulsory subject in class 12
for being eligible for admission to B.Sc. (Nursing)

आरक्षण के नियम:-  (BSc Nursing Reservation Policy) बीएससी नर्सिंग एडमिशन में इस साल दिव्यांग उम्मीदवारों को 3% दिव्यांग आरक्षण मिलेगा। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए ए PDF डाउनलोड करें और विस्तार से अध्यन करें !

बीएससी नर्सिंग NEET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स नीट 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एनटीए ने नीट एप्लीकेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे तक) कर दी है। आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक कर के अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • फिर NEET B.Sc Nursing 2021 application form पर क्लीक करना होगा.
  • अब आपको यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • फ़ोन नंबर :- 011-40759000
  • Email ID- neet@nta.ac.in

महत्वपूर्ण लिंक :

अप्लाई application NEET B.Sc 2021

नीट पेपर के बारें में जानिए पूरी जानकारियां :- क्लीक करें

The National Testing Agency is in the process of inviting Online Applications for NEET (UG) – 2021
for admission to all seats of undergraduate medical courses in all medical institutions. The NEET (UG)
– 2021 will be conducted on 12 September 2021 (Sunday).

The Candidates are further advised to keep visiting the official websites of NTA (www.nta.ac.in) and
(https://neet.nta.nic.in/) for the latest updates. For more clarification related to NEET (UG) – 2021 the candidates can also contact 011-40759000.

Back to top button
close