CG B.Sc Nursing counselling date 2022:- प्रिय विद्यार्थियों अगर आप मेडिकल फील्ड में पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम लाए हैं छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर अगर आप किसी वजह से छत्तीसगढ़ के बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फर्स्ट राउंड में भाग नहीं ले पाए हैं या आप लिए थे लेकिन मनपसंद कॉलेज नहीं आया तो एडमिशन नहीं लिए हैं तो हम आपके लाए हैं छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग द्वितीय राउंड( CG BSc Nursing Application Form 2022 – Registration Process ) संबंधित अपडेट लेकर हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे सेकंड राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं और छत्तीसगढ़ के टॉप गवर्नमेंट कॉलेज कौन-कौन से हैं और प्राइवेट कॉलेज काउंसलिंग फीस कितना लगेगा बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग( CG B.Sc Nursing 2022 Application Form ) की लास्ट डेट कब है इन सभी प्रश्नों का अगर आप आंसर चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे !
सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2022 डेट इन हिंदी
प्रक्रिया का विवरण | तिथि एवं अन्य आवश्यक जानकारी |
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि | 5 अगस्त 2022 समय 12:00 Hrs. (12:00PM |
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि | दिनांक 11 अगस्त 2022, समय 23:58 Hrs. (11:59PM) तक |
ऑनलाईन आवेदन शुल्क | ऑनलाईन आवेदन शुल्क
|
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग द्वितीय राउंड हेतु आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले दोस्तों आपको बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के लिए Registration
- जिसका लिंक आपको जस्ट इसके निचे मिल जायेगा या
- आप संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- आपसे मांगी गई जानकारी डालना होगा जैसे की नाम ,10th 12th का रोल नंबर आधार कार्ड ,ईमेल id आदि
- सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फीस जमा करना होगा !
- उसके पश्चात दोस्तों आपको कॉलेज चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा
- जिसमें आप अपने मनपसंद कॉलेज का चयन कर सकते हैं
- जहां आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स छत्तीसगढ़ में करना चाहते हैं
- सबसे पहले आप गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज का चयन कीजिएगा उ
- सके बाद आप छत्तीसगढ़ में इसी अन्य प्राइवेट कॉलेजों का चयन कर सकते हैं !
नोट :- बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं या हमारे वेबसाइट का रेगुलर विजिट करते रहे l
महत्वपूर्ण लिंक :-
काउंसिलिंग वेबसाइट लिंक || विभागीय पीडीऍफ़
सीजी बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम प्रवेश वर्ष 2022 हेतु आवश्यक जानकारी
CG BSc Nursing Application Form 2022 – Registration Process ऑनलाईन आवेदन एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया CHIPS (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के द्वारा की जा रही है। अतः तत्संबंधी जानकारी हेतु फोन नं. 7898041982 में संपर्क करें अथवा [email protected] पर ई-मेल करें।
ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हों, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग !
छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग फॉर्म में सुधार कैसे करें
यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।
https://www.cgtopcolleges.com/cg-top-10-government-bsc-nursing-college-in-chhattisgarh-cg-top-10-govt-nursing-college-in-chhattisgarh/