CG Patwari exam date 2022:सीजी पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का आयोजन कब किया जाएगा ?

छत्तीसगढ़ पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा एवं सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022 के परीक्षा तिथि में पुनः हुआ संशोधन

CG Patwari exam date 2022 – छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा की कब होगी ? :- दोस्तों आज हम आपकी लाए हैं छत्तीसगढ़ पटवारी वैकेंसी 2022 संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर अगर आप पटवारी चयन परीक्षा के लिए फॉर्म अप्लाई किए हैं तो आप पूरा न्यूज़ आज तक पढ़ते रहे l प्रकार की लेटेस्ट अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसमें आपको सभी जानकारी सही समय पर मिलती रहेगी l Amendment in the exam date of Chhattisgarh Patwari Training Selection Test and Assistant Grade-3, Combined Recruitment Examination-2022 for the posts of Data Entry Operator.

पटवारी भर्ती परीक्षा की तिथि फिर बदली, 301 पदों के लिए 17 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

विभाग का नाम :-राजस्व विभाग छत्तीसगढ़
पद का नाम :-पटवारी
पदों की संख्या :-301
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट साइट vyapam.cgstate.gov.in
व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने का लिंक https://chat.whatsapp.com/K8biMpWf6fc95OSIxtt3pW

सीजी पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का आयोजन कब किया जाएगा ?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल 2022 को किया जाना था, किंतु दिनांक 17 अप्रैल 2022 को “ईस्टर” का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP) – 2022 की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए दिनांक 24 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

इसी तरह विभिन्न विभागों (1) छ.ग. शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटल नगर, रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, रायपुर ( 4 ) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ राज्य मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3 डाटाएंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO22)-2022 हेतु दिनांक 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्रकार पटवारी परीक्षा दे रहे , परीक्षार्थियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है आप सभी को तैयारी करने का 1 सप्ताह और मौका मिलेगा तो अच्छे से सिलेबस के अनुसार तैयारी जिम में जुट जाएं सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे क्लिक कर सकते हैं हम इसका डायरेक्ट लिंक आपको देंगे

 सीजी व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3, डाटाएंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO22)-2022 की परीक्षा तिथि

सभी प्रशासकीय विभागों द्वारा डाटाएंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-3 पदों के लिए उनके सेवा भरती नियमों में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान संशोधन किए जाएं एवं नियमों में संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मानते हुए अधिसूचना का प्रारूप विधि विभाग से परिमार्जित कराया जाकर, राजपत्र में उसका प्रकाशन किया जाए नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों द्वारा उक्त पदों पर भरती की कार्यवाही की जाए के पालनार्थ व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3, डाटाएंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO22)-2022 की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जायेगी।

हर जिले के लिए निर्धारित किए गए थे पद CG Patwari Bharti 2022

पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए जिलावार पद निर्धारित किए गए थे। इसमें प्रति जिला के हिसाब से 10 पद तय किए गए थे। इसे लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी भी देखी गई थी, लेकिन शासन द्वारा आरक्षण रोस्टर के हिसाब से जिलावार पद ही तय किया गया था।

Cg Vyapam Patwari Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापम 301 पटवारी

 

इसके सबंधित और अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा l

Back to top button
close