Air India Job vacancy 2022 एयर इंडिया में 658 पदों पर निकाली भर्ती

Air India Recruitment 2022 Latest vacancies Apply Online for 658 posts

Air India Recruitment 2022 – Latest vacancies Apply Online :- दोस्तों अगर आप पढ़े लिखे हैं और एयर इंडिया में जॉब करने के इच्छुक हैं, तो हम आपके लिए आए हैं आज एयर इंडिया वैकेंसी 2022 ( Air India Recruitment 2022 Apply Air India Bharti Vacancies ) से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एयर इंडिया की तरफ से कोलकाता एयरपोर्ट और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए कुल 658 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल एवं 27 अप्रैल रखी गई है l

Air India Job vacancy 2022 वैकेंसी डिटेल्स

Air India ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक-टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के रिक्त पदों (Air India Recruitment 2022 Latest vacancies Apply Online for 658 posts) के लिए आवेदन मांगे हैं |

विभाग का नाम :- एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के
पद का नाम :
कोलकाता एयरपोर्ट वैकेंसी
टर्मिनल मैनेजर-
उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स-
ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल-
जूनियर कार्यकारी-तकनीकी- 5 पद
रैंप सर्विस एजेंट- 12 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर -96 पद
ग्राहक एजेंट- 206 पद
अप्रेंटिस -277 पद
लखनऊ एयरपोर्ट वैकेंसीग्राहक एजेंट-
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर- 15 पद

अप्रेंटिस-
जूनियर कार्यकारी तकनीकी-
पदों की संख्या :658 पदों पे भर्ती
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.aiasl.in

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके संबंधित महत्वपूर्ण अतिथि आयु सीमा आवेदन प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण लिंक, शैक्षणिक योग्यता चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे उसके पश्चात ही आप आयोजन करें |

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 अप्रैल 2022
  • लखनऊ हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल 2022

शैक्षणिक योग्यता:-

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी योग्यता से जुड़ी अधिक डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है. इसलिए आप निचे दिए गये लिंक के मदद से ऑफिशियल पीडीऍफ़ डाउनलोड करें !

आयु सीमा:-

टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • जनरल – 28 वर्ष
  • ओबीसी – 31 वर्ष
  • एससी / एसटी – 33 वर्ष

आवेदन शुक्ल कैसे जमा करें और कितना लगेगा :-

एयर इंडिया जॉब 2022 से संबंधित जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है, जो कि आप ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन तरीके से भुगतान कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें l

आवेदन प्रकिया :-

एयर इंडिया के 658 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए अगर आप सैटरडे की कदर रखते हैं तो आप अंतिम तिथि अर्थात 22 अप्रैल एवं 27 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एयर इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट में जा सकते हैं जिसका लिंक आपको हम नीचे दे रहे हैं इसे क्लिक करके आप अपनी सारी जानकारी डाल कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं l

महत्वपूर्ण लिंक :-

ऑनलाइन आवेदन…लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित अगर कोई आपको परेशानी होती है तो आप सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को पढ़ने में उसके पश्चात भी अगर आपको समझ ना आए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं, हम आपकी मदद करेंगे l

विशेष सूचना :-  अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

air india recruitment 2022,air india vacancy 2022,aiatsl recruitment 2022,air india job vacancy 2022,air india new recruitment 2022,ai airport services limited recruitment 2022,air india recruitment 2022 apply online,air india customer agent recruitment 2022,air india jobs 2022,aiatsl handyman recruitment 2022,air india job vacancy 2022 tamil,tata air india recruitment 2022,air india recruitment 2022 12th pass,aai recruitment 2022,airport recruitment 2022

Back to top button
close