देश में जहां पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है, इस बीच आप सभी के लिए एक ऐसे बाइक के बारे हम चर्चा करेंगे जो की हवा में चलने वाली है जी हां दोस्तों ₹5 की हवा भरवाने पर यह चलेगी लगभग 45 किलोमीटर यह सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है चली चर्चा करते हैं इसके बारे में
आखिरकार यह बाइक किसने बनाया और कौन सी सिद्धांत पर यह काम करता है और कब तक भारत में यह लांच होने वाला है इसके बारे में चर्चा हम इस आर्टिकल में आगे करने वाले हैं
ये खास बाइक हवा के दबाव से चलती है। यही नहीं दावा किया जा रहा है कि इस बाइक में हवा भरवाकर इसे 45 किमी तक चलाया जा सकता है।
हवा से चलने वाली बाइक को तैयार की हैं भारत राज जी ने
हवा से चलने वाली इस बाइक को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) इसे तैयार कर किए हैं भरत राज सिंह ने और दावा कर रहे हैं कि हा बाइक ₹5 में 45 किलोमीटर का सफर तय करेगी
खर्चा 5 रुपये …बाइक 45 किलोमीटर
उनका कहना है कि इस बाइक में लगे सिलेंडर में हवा भरी जाती है। इसके सिलेंडर में नॉर्मल हवा भरी जाती है। इस बाइक में हवा भरवाने का खर्च सिर्फ 5 रुपये आता है। इतने में बाइक 45 किलोमीटर चल सकती है। इसकी स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटा है। यदि यह सफल होती है तो आज के युग के लिए एक वरदान साबित होगी अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर यह कब तक भारत में लॉन्च होती है
AADHAAR कार्ड में अपना नाम,जन्मतिथि,पता और मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?
बाइक की स्पीड 70-80 किमी है …पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच वरदान
लोगों को ये नई तरह की बाइक खूब पसंद आ रही है। वहीं, प्रो। भरत राज सिंह भी इस तकनीक को लेकर काफी उत्साहित हैं। वैसे तो दोस्तों इस बाइक की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर बताई जा रही है जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रही है और उनका मानना है कि यह फ्यूचर बाइक है और उनके लिए इस जमाने में यह वरदान साबित होगा
हवा से चलने वाली बाइक का कमाल
प्रो. भरत राज सिंह ने बताया, ‘2008 में मैंने इसे पेटेंट होने के लिए भेज दिया था। इसे पेटेंट हुए 10 साल हो गए हैं। अब इस बाइक को मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।
आशा करते हैं दोस्तों क्या बाइक आपको अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल का श्रेय भारत की विभिन्न न्यूज चैनलों को ज्यादा है जिनसे याटिका लिए गए हैं और आशा करता हूं आपको अच्छा लगा होगा आप हमारे वेबसाइट का अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे प्राइड करा दे रहा हूं या आप चाहे तो हमारे होम बटन पर जाकर इन सब को पढ़ सकते हैं