छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30% आरक्षण…महिला छात्रावास तथा आश्रमों में महिला होम गार्ड के 2 हजार 200 नए पदों का सृजन… बेटियों की पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ाई फ्री

30% reservation for women in Chhattisgarh government jobs…creation of 2 thousand 200 new posts of women home guards in women hostels and ashrams..

CG Home Guard Recruitment 2022:- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से आज प्रसारित रेडियोवार्ता लोकवाणी की 27वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार‘ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि ( 30% reservation for women in Chhattisgarh government job creation of 2 thousand 200 new posts of women home guards in women hostels and ashrams ) महिलाओं के मान सम्मान से ही हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान होती है। इसे हम सभी को गहराई से समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान करने वाला समाज ही संस्कारी समाज होता है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को भरपूर सम्मान दिया जा रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं और बेटियां अब बड़े लक्ष्य लेकर निकल पड़ी है, जिसे आगे बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता।

आइये आपको हम बताते हैं,मुख्य बिंदु जो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 

  • मुख्यमंत्री ने ‘छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार‘ विषय पर की बात
  • सफलताओं की चोटियां फतह कर रही हैं छत्तीसगढ़ की बेटियां
  • तीन वर्षों में सामर्थ्यवान हुई प्रदेश की महिलाएं\

DD Free Dish: 1 अप्रैल से डीडी फ्री डिश पर नहीं दिखेंगे ये लोकप्रिय चैनल..पूरी लिस्ट देखिये

  • छत्तीसगढ़ में धरती, प्रकृति, परंपरा और नारी का हो रहा भरपूर सम्मान
  • अपनी परंपरा, संस्कृति और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़
  • वर्ष 2020-21 में लैंगिक समानता के लिए छत्तीसगढ़ को मिला प्रथम स्थान
  • छत्तीसगढ़ में गांवों से शहरों तक तथा सरकारी नौकरी से लेकर स्व-रोजगार तक हर जगह महिलाओं की तरक्की के लिए खुले रास्ते
  • छत्तीसगढ़ महिला कोष: अब तक 39 हजार समूहों को 9500 करोड़ रूपए से अधिक के ऋण का वितरण
  • कौशल्या मातृत्व योजना: दूसरी बेटी के भी जन्म पर 5000 रूपए की राशि
  • महिला हेल्पलाईन: टोल फ्री नम्बर 181 संचालित
  • सरकारी पदों में भर्ती के लिए महिलाओं को 30 प्रतिशत का आरक्षण
  • छत्तीसगढ़ में बेटियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक निःशुल्क शिक्षा की सुविधा

CG नौकरी में महिलाओं को 30% आरक्षण इंतजाम जल्द

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऐसे कई नीतिगत इंतजाम किए हैं, जिसमें महिलाओं को अचल संपत्ति पर अधिकार मिले। अचल संपत्ति का पंजीयन महिलाओं के नाम पर कराए जाने पर स्टाम्प शुल्क में 1 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है, जिसके कारण एक वर्ष में 50 हजार से अधिक पंजीयन हुए और 37 करोड़ रुपए से अधिक की छूट उन्हें मिली।

साथ ही अब राज्य के महिलाओं को सरकारी पदों में भर्ती के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा महिलाओं को दी गई है व छत्तीसगढ़ में बेटियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक निःशुल्क शिक्षा की सुविधा  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी महिला छात्रावास तथा आश्रमों में महिला होम गार्ड के 2 हजार 200 नए पदों भर्ती जल्द 

महिला छात्रावास तथा आश्रमों में महिला होम गार्ड के 2 हजार 200 नए पदों का सृजन किया गया है। प्रदेश के 370 थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित किए जा रहे हैं। महिला हेल्पलाईन 181 का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के किसी भी कोने से इस टोल फ्री नंबर 181 पर फोन करके कोई भी महिला सहायता प्राप्त कर सकती है।

400 रुपये में लें AC का मजा! एक गिलास पानी पूरे कमरे को कर देगा ठंडा; बिजली का बिल आएगा न के बराबर

इस न्यूज़ के सोर्से :-  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग 

सीजी महिला होमगार्ड के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती कब से शुरू की जाएगी

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला छात्रावास तथा आश्रमों में महिला होमगार्ड के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती कब से शुरू की जाएगी इसके बारे में हम लेटेस्ट अपडेट आपको बहुत जल्द देने वाले हैं अभी तक इसका कोई विभागीय नोटिफिकेशन नहीं आया है जैसे ही आएगा दोस्तों हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप वह वेबसाइट के माध्यम से अपडेट करा देंगे छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट नौकरी योजनाएं व स्कूल कॉलेज के समाचार के लिए आप हमारे वेबसाइट को रिवीलर विजिट करते रहें या आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा l

400 रुपये में लें AC का मजा! एक गिलास पानी पूरे कमरे को कर देगा ठंडा; बिजली का बिल आएगा न के बराबर

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हम से कांटेक्ट कर सकते हैं या होम पेज पर जाकर अन्य समाचार पढ़ सकते हैं अगर आपको उपयोगी लगा होगा यह न्यूज़ तो आगे आप अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूले l
Back to top button
close