Chhattisgarh ITI College Admissions 2022 : सीजी आईटीआई में एडमिशन के लिए आवशयक दस्तावेज

CG ITI 2022 Admissions Documents required for admission in Chhattisgarh ITI

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2022:-  मेरे प्रिय विद्यार्थियों स्वागत करते हैं आपकी अपनी वेबसाइट पर आज हम आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (सीजी आईटीआई) कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको CG ITI 2022 Admissions – Application Form, Eligibility, Merit List आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेगा और आप किस प्रकार से आईटीआई हेतु प्रवेश ले सकते हैं चयनित कॉलेज में l CG ITI 2022 Admissions Documents required for admission in Chhattisgarh ITI.

CG आईटीआई में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट में नाम कैसे देखें 

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • या आप सीजी आईटी के वेबसाइट slcm.cgstate.gov.in पर जाये
  • जिसका डरेक्ट लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
  • अपना मो नंबर व पासवार्ड डालकर अपना अपना चयन सूची देखें

https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/

छत्तीसगढ़ के आईटीआई में प्रवेश की आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले आप सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई कि आपका चयन छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज में प्रथम मेरे लिस्ट में हुआ है दोस्तों अगर आपको आईटीआई करना है तो आप अपने चयनित कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं 11 एवं 12 जुलाई को शुरू होगा l

छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन के लिए आवशयक दस्तावेज

आप सभी विद्यार्थियों का सवाल है कि हमें एडमिशन लेते समय किन किन आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी CG ITI 2022 Admissions Documents required for admission in Chhattisgarh ITI तो आपको हम बता दें दोस्तों आपको एडमिशन लेते समय निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसकी सूची हम आपको नीचे दे रहे हैं जैसे की कक्षा दसवीं की मार्कशीट आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र सहित निवास प्रमाण पत्र आदि पूरी लिस्ट का अवलोकन आप नीचे कर सकते हैं l

प्रवेश के समय निम्नलिखि त दस्तावेज (मूल व छाया प्रति ) लाना आवश्यक है

  • आवेदन पत्र (ऑनलाइन एप्लीकेशन भरते समय आपको मिला होगा )
  • आवंटन सूची
  • मूल निवास प्रमाण पत्र स्थाई जाति प्रमाण पत्र ( एसटी एससी ओबीसी के लिए )
  • दसवीं कक्षा की अनुसूची
  • आधार कार्ड स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( TC )
  • गैप सर्टिफिकेट अगर ( गैप ) किए हो तो

आपको ऊपर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की (मूल व छाया प्रति ) लाना आवश्यक और कॉलेज में आप की छाया प्रति व मूल का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा इन सभी का लिस्ट आपके सीजी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे दिया गया है आप उसे जरूर देखें l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट :-  दोस्तों अगर आपको आईटीआई कॉलेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित लिस्ट में अगर कोई नाम समझ ना आए तो हमें व्हाट्सएप करें या कॉल कर सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे धन्यवाद l

https://chat.whatsapp.com/FBOkaqgz8xJJOdfViktMG6

संस्था में प्रवेश हेतु उपस्थित होने वाले आवेदको के लि ये आवश्यक निर्देश

  • आवेदको को संस्था परिसर मे प्रवेश हेतु मास्क लगाना अनिवार्य हैं|
  • प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उनके लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।
  • प्रत्येक आवेदक को पानी बोतल एवं टिफिन की व्यवस्था स्वयं करनी हो गी ।
  • आवेदकों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति यों का संस्था परिसर में प्रवेश निषेध हो गा ।
  • प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निर्धारित बैठक कक्ष के अतिरिक्त अन्यत्र विचरण की अनुमति नहीं होगी ।
  • स्थान रिक्त रहने पर ही प्रवेश की पात्रता होगी ।

Photo में देखिए शिक्षिका की दरिंदगी…ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारी कि गाल पर पड़ गया निशान, स्कूल ने कहा ले जाएं टीसी, हुई शिकायत

Photo में देखिए शिक्षिका की दरिंदगी…ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारी कि गाल पर पड़ गया निशान, स्कूल ने कहा ले जाएं टीसी, हुई शिकायत

Back to top button
close