बैंक ब्याज दरों में वृद्धि होने से एफडी में बढ़े 20 प्रतिशत निवेशक

20 percent increase in FD due to increase in bank interest rates

20 percent increase in FD due to increase in bank interest rates :- आरबीआई द्वारा एफडी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने से अब लोगों का रूझान इस ओर बढ़ा है, दीपावली के बाद से एफडी में निवेशकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले से इसमें 20 प्रतिशत तक की निवेशकों में बढ़ोत्तरी आई है, जो कि पहले आधी हो गई थी। जिस प्रकार पहले लोग सोना-प्रॉपर्टी में अपनी जमा पूंजी को निवेश करते थे, अब वे एफडी में निवेश कर रहे हैं।

इस साल एफडी ब्याज की दरों में तीन बार बदलाव हुए, इस बदलाव से दरों में इजाफा हुआ है। इस वजह से पहले जो एफडी में निवेश करना कम कर दिए थे, अब वे फिर से रेट बढ़ने से इसमें निवेश कर रहे है। पीएनबी में 80 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर द्वारा एफडी में निवेश करने में अन्य बैंकों से सबसे अधिक 7.85 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। जो कि सर्वाधिक है, इसमें पन्द्रह लाख रूपए फिक्स करने पर पीएनबी द्वारा सबसे अधिक ब्याज दर दी जा रही है।

एक साल में पचास प्रतिशत बढ़ा

पीएनबी बैंक के ललित अग्रवाल ने बताया कि इसा साल भर में तकरीबन पचास प्रतिशत तक एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी हुई है, यही दर इस साल के शुरूआत में पांच प्रतिशत के आसपास था। इसके बाद अब तीन बार दरों में बढ़ोत्तरी हुई, जिससे सामान्य दर सात प्रतिशत हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

तीन साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत तक ब्याज

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए, नए और छोटे निजी बैंक अब तीन साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत तक की दर की पेशकश कर रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों की बचत का एक हिस्सा एफडी में निवेश किया जाना चाहिए जो लिक्विडिटी और ब्याज आय प्रदान करते हैं.

हालांकि बैंक FD ब्याज पर टैक्स लगता है. ज्यादातर सीनियर्स के पास टैक्स स्लैब कम होते हैं, इसलिए उनकी टैक्स देनदारी न्यूनतम होती है या बिल्कुल भी नहीं होती है. ऐसे में एफडी उनके लिए फायदे का सौदा होता है.

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता तथा सहायिका के पदों पर भर्ती | CG Anganwadi Bharti 2023

Back to top button
close