CG पैरामेडिकल टेक्निशियन ऑनलाईन प्रवेश आवेदन तिथि में वृद्धि,जानिए मेरिट लिस्ट कब आएगा ?

CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022 LAST DATE FORM

CG GOVT PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2022:- पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.co.in में उपलब्ध की अंतिम तिथि दिनांक 05 मई 2022 दोपहर 03:30 PM ( 15:30 Hrs) से दिनांक 07 मई 2022 रात्रि 11:59 PM ( 23:59 Hrs ) तक वृद्धि की जाती है।

https://online.cgjobs24.com/download-chhattisgarh-paramedical-course-merit-list-2022-cutt-offresults/

CG Paramedical Course 2022( छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कोर्स ) त्रुटिया

उपरोक्त दो प्रकार के आवेदकों के कारण यह तिथि वृद्धि की जा रही है ताकि वे अपना ऑनलाईन फार्म पूरा कर सकें। (1. ऐसे आवेदक जिन्होंने ऑनलाईन प्रवेश शुल्क जमा करने के उपरान्त फार्म को पूर्ण नहीं किया है इनकी संख्या 294 है। 2. ऐसे आवेदक जिन्होने फार्म पूरा किया है किन्तु उन्होंने 12वीं कक्षा के अंको को गलत अंकित किया है जिनकी संख्या 73 है।
यह आवेदक Edit शुल्क ऑनलाईन जमा कर अपनी अंको को सुधार करें। संलग्न सूची** ) इन आवेदकों को तिथि वृद्धि कर सुधार हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके पश्चात् यदि वे इन त्रुटियों के कारण प्रावीण्यता एवं आबंटन से वंचित होते हैं तो, यह आवेदक की जिम्मेदारी होगी।
अन्य जानकारी वेबसाईट www.codme.co.in जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर ( Brochure ) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.co.in में करें। कौंउसिंलिंग संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन नियमित रूप से करें।

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की लास्ट डेट :- 7 मई 2022
  • मेरिट सूची जारी करने का तिथि :-12 या 13 मई  2022
  • दस्तावेजों का सत्यापन  :- UPDATE

 उपरोक्त सूची के अतिरिक्त अन्य आवेदक भी अपने त्रुटिपूर्ण फार्म को सुधार सकते है।

नोट :- 1. छ0ग0 मूल निवासी आवेदक की योग्यता 10+2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य योग्यता विवरणिकानुसार ( Brochure) लागू होगी। इस हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें।
2. कोरोना वैश्विक संक्रामक महामारी के कारण सभी आबंटन आवश्यकतानुसार Online / Offline किये जायेंगे अतः समस्त जानकारी बाबत वेबसाइट की सूचना पढ़ कर ही आगामी कार्यवाही करें। ऑनलाईन आवेदन संबंधित कठिनाई हेतु 0771-2972977 पर Enquiry करे।

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय वेबसाइट   || मेरिट सूचि CG Paramedical Course 202

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Paramedical Admission Merit List 2022 (Direct Link).

https://online.cgjobs24.com/download-chhattisgarh-paramedical-course-merit-list-2022-cutt-offresults/

Frequently Asked Question (FAQ)

Que. 1: Online Application का Student Log-in न होना ।
Ans. : Online Application का Log-in न होने के कारण निम्न है :
i) आवेदक ने पहले ऑनलाईन आवेदन में बेसिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। बेसिक रजिस्ट्रेशन हेतु संलग्न फ्लो चार्ट देखें।
ii) Log-in में User name अथवा Password में त्रुटि का होना । निवारण : User name को पूर्व के समान सही डाले, यदि Password भूल गये हो
तो Forget Password करे ।
Que. 2: Entry of marks.
Ans. : Please see attached marks sheet.
Back to top button
close