CG College Online Form Admission 2023CG Paramedical Course 2023
Trending

CG पैरामेडिकल टेक्निशियन प्रवेश हेतु 1st मेरिट लिस्ट के अनुसार स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया

Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2022:- आवंटन प्राप्त आवेदक ही तालिकानुसार तथा ऑनलाईन आबंटन पत्र निकाल कर सभी मूल दस्तावेज एक सेट फोटो कॉपी सहित एवं शुल्क के साथ आवंटन पत्र में उल्लेखित प्रवेश स्थल, दिनांक एवं समय पर उपस्थित हो। Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2022 कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स संचनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेज हॉस्टल , पुराना मंत्रालय परिसर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा मेडिकल टेक्नीशियन 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की छात्र छात्राएं 280 सीटों पर प्रवेश हेतु सीजी पैरामेडिकल कोर्स अधिसूचना प्रकाशित किया गया था |

सभी आवंटित आवेदकों को स्कूटनी अथवा स्कूटनी सहित प्रवेश की प्रक्रिया करना आवश्यक है, जो भी आबंटित आवेदक स्कूटनी में उपस्थित नहीं होगा वह आगामी काउंसिलिंग के अपग्रेडेशन (Upgradations) / आवंटन हेतु अपात्र हो जायेगा।

स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु निम्न तालिकानुसार समय पर उपस्थित हो

रिपोर्टिंग समय प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक :- 20 मई 2022 :- 

  • आवंटन क्रमांक A-01 से A 140 तक के आवंटित आवेदक

रिपोर्टिंग समय प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक : 21 मई 2022

  • आबंटन क्रमांक A-141 से A-280 तक के आबंटित आवेदक

स्क्रूटनी एवं प्रवेश स्थल लेक्चर हॉल क्र. 06, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर

नोट:- 1. सभी आवंटन प्राप्त आवंटन क्रमांक तक के ही केवल आमंत्रित आवेदक दिनांक एवं समयानुसार रिपोर्टिंग समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

पैरामेडिकल टेक्निषियन प्रवेष वर्ष 2021-2022 प्रथम आबंटन सूचना एवं सूची

स्क्रूटनी में पात्र आवेदक ही आवंटन पत्र अनुसार पात्र होंगे एवं शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे अथवा स्कूटनी में पात्र आवंटित आवेदक बिना प्रवेश लिये आगामी द्वितीय काउंसिलिंग में सम्मिलित होने का चयन कर सकेंगे। प्रवेशित छात्र ऑनलाईन अपग्रेडेशन (pgradation) हेतु पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त अनाबंटित आवेदक एवं आवंटित आवेदक जो कि स्कूटनी में पात्र है, वे भी आगामी काउंसिलिंग हेतु पात्र होंगे।

2. सभी आवंटित आवेदक विवरणिका (Brochure) के बिन्दु क्रमांक 04 एवं बिन्दु क्रमांक 06 के अनुसार मूल दस्तावेज (tOriginal Documents) स्व-हस्ताक्षरित एक सेट फोटो कॉपी सहित एवं शुल्क (LR & OBC Rs. 3700/ एवं ST & SC Rs. 1000/- नकद या डी.डी.) लेकर उपस्थित हो। (देखें विवरणिका (Brochure) के बिन्दु क्रमांक 04 एवं बिन्दु क्रमांक 06

3. कोरोना काल होने के कारण केवल आवेदक ही उपस्थित हो, आवेदक मास्क लगाये और आपस में दूरी बनाये रखें।

CG Paramedical Admission 1st Merit List pdf 2022 कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक को क्लीक कर के पीडीऍफ़ डाउनलोड करें ,जिसमे 280 स्टूडेंट का चयन लिस्ट दिया गया है ,जिनका अवि दस्तावेज़ सत्यापन होना है !

1st Merit List pdf 2022

सीजी पैरामेडिकल टेक्निशियन प्रवेश हेतु 2st मेरिट लिस्ट कब जारी होगा ?

दोस्तों आपको बता दे की यदि सीट रिक्त रहती है तो कॉउंसिलिंग की आगामी कार्यवाही आवंटन एवं प्रवेश हेतु संबंधित जानकारी बाबत वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन प्रतिदिन नियमित रूप से करें सभी सूचना वेबसाईट पर दी 1 जायेगी। आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें रहे हैं सबसे पहले हम आपको अवगत करा देंगे की आपका दूसरा मेरिट लिस्ट कब जारी होगा !

यंहा क्लीक करें :- व्हाट्सप के लिए 

Back to top button
close