छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग में बारहवीं पास वेकेंसी

12th pass vacancy in Chhattisgarh Minor Forest Produce Department

CG MFPFED 12TH AND COMPUTER PASS JOB 2022 :-छत्तीसगढ़ के जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद जिला में 12वीं पास एवं कंप्यूटर कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप आवेदन कर सकते हैं जिला अनुपात सहकारी संघ मर्यादित बालोद जिला बालोद के लिए भर्ती आवेदन l

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद जिला बालोद (छ.ग.) के अधिनस्थ प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गुरूर, टेकापार, कुसुमकसा, पीपरखार एवं कुआंगोंदी के रिक्त प्रबंधक के पद पर “प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा ( नियोजन, निबंधन तथा कार्य स्थिति) नियम” 2016 के तहत निम्नानुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 05.08.2022 शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र समिति कार्यालय में आमंत्रित किये जाते हैं।

विभाग का नाम:-छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या रायपुर
पद का नाम :समिति प्रबंधक
पदों का नाम:-विभिन्न पद
आवेदन प्रक्रिया:-ऑफलाइन
आवेदन का लास्ट डेट:05 अगस्त 2022 तक
वेतनमान :वेतन 20,000 रूपये प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता :-

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी। इसके संबंधित और डिटेल जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का डाउनलोड जरूर करें पीडीएफ उसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही आप आवेदन करें इस भर्ती हेतु l

आयु- सीमा :-

छत्तीसगढ़ के जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद जिला आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अतिरिक्त अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आपको आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान किया जाएगा l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन कैसे करें

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित समिति बालोद जिला में निकली भर्ती हेतु अगर आप आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसे मांगी गई जानकारी को भरकर अपने क्षेत्र के अनुसार उसे नीचे लिखे पते पर  5 अगस्त 2022 से पहले भेज सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यानपूर्वक करें l

महत्त्वपूर्ण लिंक :

विभागीय विज्ञापन // आवेदन फॉर्म

आवेदन जमा करने हेतु कार्यालय का नाम एवं पता

कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुंआगोंदी ग्राम-कुआंगोंदी, पोस्ट आफिस सुरडोंगर, विकास खण्ड- डौण्डी, जिला बालोद (छ.ग.) पिन कोड 493551

कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुसुमकसा ग्राम – कुसुमकसा, पोस्ट आफिस कुसुमकसा, विकास खण्ड- डौण्डी, जिला बालोद (छ. ग.) पिन नंबर 491228

सहकारी समिति मर्यादित पीपरखार ग्राम-पीपरखार, पोस्ट आफिस कोड़ेकसा, विकास खण्ड डौण्डीलोहारा, जिला बालोद (छ. ग.) पिन नंबर 491771

कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित टेकापार ग्राम-मंगचुवा, पोस्ट आफिस मंगचुवा, विकास खण्ड – डौण्डीलोहारा, जिला बालोद (छ. ग.) पिन नंबर 491665

कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिि मर्यादित गुरूर ग्राम गुरूर, पोस्ट आफिस गुरू विकास खण्ड – गुरुर, जिला बालोद (छ. ग.) पिन नंबर

Back to top button
close